अनंत सिंह को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, दुलारचंद हत्याकांड में हुई थी गिरफ्तारी

Anant Singh: अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. दुलारचंद हत्याकांड में उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है. यानी अभी वो कुछ दिन और जेल में ही रहेंगे.
Anant Singh

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

Anant Singh: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा झटका दिया है. दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोप में अनंत सिंह की जमानत याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है. यानी अब वे जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, उन्हें अभी कुछ दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा. फिलहाल, वे बेऊर जेल में बंद हैं.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान काफी सुर्खियों में रहे, उनकी मोकामा सीट प्रदेश में हॉट सीट बनी रही. इसकी सबसे बड़ी वजह जनसुराज पार्टी के सदस्य दुलारचंद यादव की हत्या रही. दुलारचंद की हत्या न सिर्फ मोकामा बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रही. इस केस में मुख्य आरोपी बनाए गए मोकामा से विधायक अनंत सिंह, जो जेडीयू के टिकट पर मौजूदा प्रत्याशी थे. हालांकि, उन्होंने जेल के अंदर से ही इस चुनाव पर जीत अपने नाम कर ली है.

एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज की जमानत

दुलारचंद की हत्या के बाद अनंत सिंह को जेल हो गई. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से पटना के बेउर जेल भेज दिया गया. इस केस की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट कर रही है, जहां पर जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों का निपटारा जल्दी किया जाता है. गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई, जिसमें उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ेंः 90% हिंदू आबादी, फिर भी बने विधायक, नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने वाले मुस्लिम विधायक जमा खान कौन हैं?

अब क्या करेंगे अनंत सिंह ?

अनंत सिंह की जमानत याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट से खारिज होने के बाद वकीलों ने कहा कि निचली अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे. यानी अब यह मामला जल्द ही हाईकोर्ट पहुंचेगा. अनंत सिंह निचली अदालत से काफी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. अब देखना यह होगा कि हाईकोर्ट पटना इस मामले में क्या सुनवाई करती है. फिलहाल, अभी वो कुछ दिन जेल में ही रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें