बिहार में चुनाव, राजधानी में डेरा…कुर्सी की जंग के लिए कैसे धीरे-धीरे ‘दिल्ली दरबार’ पहुंचने लगे सियासी सूरमा?

Bihar Assembly Election: एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. हर दल अपनी ताकत दिखाने और ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश में है. सूत्रों की मानें, तो अगले 1-2 दिन में सीटों का ऐलान हो सकता है.
Bihar Politics

बिहार के सियासी सूरमा!

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब पटना से निकलकर दिल्ली की गलियों में पहुंच चुकी है. बिहार के सियासी सूरमा राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली में बैठकों का दौर ऐसा चल रहा है, मानो कोई सियासी मेला लगा हो. बीजेपी, लोजपा, हम और कांग्रेस जैसे दिग्गज दलों के नेता दिल्ली में जुटे हैं और हर कोई अपनी जेब में ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने की जुगत में लगा है. लेकिन, मजेदार बात ये है कि सारी भागदौड़ के बाद भी सीटों का बंटवारा अभी तक पक्का नहीं हुआ है.

दिल्ली में सियासी मंथन?

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बड़ी बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी भी शामिल थे. खबर है कि मांझी 10 सीटों की मांग पर अड़े हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें 7 सीटें देने को तैयार है. अब ये सियासी मोलभाव कितना रंग लाता है, ये देखना बाकी है. दूसरी तरफ, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता भी दिल्ली में ही जमे हैं और अपनी-अपनी हिस्सेदारी के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं.

महागठबंधन का हाल भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. पटना में कई दौर की बातचीत के बाद भी सीटों का पेंच नहीं सुलझा, तो अब लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली की राह पकड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस आलाकमान के साथ उनकी मुलाकात होगी और फिर शायद सीटों का फाइनल फॉर्मूला सामने आए. लेकिन, अभी तक तो सियासी गलियारों में सिर्फ अटकलें और चर्चाएं ही गर्म हैं.

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव की हालत वही होगी, जो अमेठी में राहुल गांधी की हुई’, प्रशांत किशोर का लालू के ‘लाल’ पर बड़ा हमला

कब तक सुलझेगा सीटों का सस्पेंस?

एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. हर दल अपनी ताकत दिखाने और ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश में है. सूत्रों की मानें, तो अगले 1-2 दिन में सीटों का ऐलान हो सकता है. लेकिन, अभी तक सिर्फ जन सुराज पार्टी ने ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, बाकी दल अभी भी सियासी शतरंज के मोहरे सेट करने में व्यस्त हैं.

महागठबंधन में सब ठीक-ठाक?

महागठबंधन में भी अभी तक सब कुछ साफ नहीं है. पटना में कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन बात नहीं बनी. अब सारा दारोमदार दिल्ली की बैठकों पर टिका है. लालू और तेजस्वी की कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. बिहार की जनता की नजरें अब दिल्ली पर टिकी हैं, जहां से सियासत का अगला दांव चला जाएगा.

ज़रूर पढ़ें