‘टाइगर अभी जिंदा है’ बनाम ‘अलविदा चाचा’, बिहार में नतीजों से पहले Poster War, पटना में दिखे ‘नरेंद्र-नीतीश भाई-भाई’ के पोस्टर

Bihar Poster War: बिहार में मतगणना से 1 दिन पहले पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. पटना में 'टाइगर अभी जिंदा है' बनाम 'अलविदा चाचा' के पोस्टर लगे हैं.
bihar poster war

बिहार में पोस्टर वॉर

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम कल 14 नवंबर को आएंगे. इससे पहले ही पोस्टर वॉर शुरू हो गए हैं. गुरुवार सुबह जहां सीएम नीतीश कुमार को लेकर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के पोस्टर लगे तो वहीं अब महागठबंधन ने ‘अलविदा चाचा’ के पोस्टर लगवाए हैं. इस पोस्टर में तेजस्वी और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं. अब भाजपा ने भी पटना कार्यालय पर नरेंद्र-नीतीश भाई-भाई के पोस्टर लगाए हैं.

महागठबंधन ने जो सीएम नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाए हैं, उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी जिक्र किया गया है. पोस्टर को समाजवादी पार्टी (सपा) के युवा अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने लगवाया है, जिसमें एसआईआर का भी जिक्र किया है. वहीं पोस्टर में यूपी के पूर्व सीएम सपा नेता अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर के ऊपर मुलायम सिंह और लालू यादव की फोटो लगाई गई है. इसके अलावा पोस्टर में जो लिखा गया है, उसकी काफी चर्चा हो रही है.

पोस्टर में क्या लिखा?

महागठबंधन के पोस्टर में लिखा “अलविदा चाचा! जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींद उखड़ती है, सांसों के बल पर ताज हवा में उड़ती है. जनमत की रोके राह ‘शाह’ में तांव कहां, वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है. सिंहासन खाली करो, की ‘तेजस्वी सरकार’ आती है.”

ये भी पढ़ेंः बिहार में नतीजों से पहले कहीं बन रहे लाखों रसगुल्ले, तो कहीं भोज की तैयारी, चुनाव आयोग ने भी कसी कमर

‘टाइगर अभी जिंदा है’ बनाम ‘अलविदा चाचा’

दरअसल, एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है. जिसके बाद एनडीए समर्थक काफी उत्साहित होकर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया. एनडीए समर्थकों ने पोस्टर में लिखा- टाइगर अभी जिंदा है. नीतीश कुमार के नेतृव्य में एनडीए सरकार बनने का जिक्र किया. फिर क्या महागठबंधन दल ने भी अलविदा चाचा का पोस्टर लगाकर पलटवार किया है.

नरेंद्र-नीतीश भाई-भाई के लगे पोस्टर

वहीं महागठबंधन के बाद एक बार फिर एनडीए दल की प्रमुख पार्टी भाजपा ने अपने कार्यालय पर नीतीश-नरेंद्र भाई भाई के पोस्टर लगा दिए. इतना ही नहीं उसमें लालू यादव के जंगलराज का भी जिक्र किया है. अब देखना यह होगा कि अगला पोस्टर कौन किसके खिलाफ लगाता है और कल चुनाव परिणाम में किसे जीत मिलती है. परिणाम को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

ज़रूर पढ़ें