राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राजील की मॉडल का रिएक्शन, जानिए वीडियो मैसेज में क्या कहा
राहुल गांधी के आरोपों के बाद ब्राजील की मॉडल का रिएक्शन
Brazilian Model Reaction on Rahul Gandhi Allegations: राहुल गांधी के आरोपों के बाद लारिसा नाम की ब्राजीलियन मॉडल ने सफाई देते हुए कहा कि यह सुनकर हैरानी हुई कि हमारी तस्वीर भारतीय वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हो रही थी. मैं तब जवान थी और मुझे भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो बनाने के पीछे कहा कि यह भारतीय पत्रकारों के लिए है, इसका किसी राजनीतिक घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने यह भी बताया कि कभी भारत गई ही नहीं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं. आपका बहुत धन्यवाद, नमस्ते. कई भारतीय पत्रकार ने हमसे सीधे संपर्क किया, कुछ ने वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बात की. इसकी जानकारी मॉडल को एक दोस्त के माध्यम से लगी. जिसके बाद उन्हें काफी अजीब लगा.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राज़ील की मॉडल का जिक्र आया था उसका मेसेज आया है 😀 pic.twitter.com/BdchEoa8wS
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) November 6, 2025
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने बुधवार को मॉडल कि फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया और कहा कि हरियाणा में 22 बार वोट किया है. चुनाव आयोग से सवाल करते हुए पूछा कि इस मॉडल का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे आया? राहुल ने लड़की का नाम Matheus Ferrero बताया. जिसके बाद मॉडल सुर्खियों में आ गई और उसे वीडियो जारी कर सफाई देनी पड़ी.