5 फरवरी आएगी, ‘आप’दा जाएगी, भाजपा आएगी- दिल्ली की रैली में गरजे पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली में रैली करेंगे.
pm modi

पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के करतार नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के अलावा, आज गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं की जनसभाएं भी खूब चर्चा में हैं.

दूसरी ओर प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. मौतों की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा के अनुसार सिर्फ लोग घायल हुए हैं.

वहीं, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दोषी को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.

ज़रूर पढ़ें