भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक समझौता, मात्र 9 महीने में फाइनल हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, खुलेंगे तरक्की के नए द्वार

Free Trade Agreement 2025: भारत पिछले कुछ सालों से दुनिया के विकसित देशों के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी तेजी से बढ़ा रहा है. न्यूजीलैंड के साथ हुआ यह समझौता भारत का हालिया सातवां बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है.
India-New Zealand FTA

भारत और कीवी देश के बीच समझौता

India-New Zealand FTA: भारत और न्यूजीलैंड ने व्यापारिक रिश्तों की एक नई इबारत लिख दी है. सोमवार को पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने एक ऐतिहासिक ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ (FTA) की घोषणा की है. दिलचस्प बात यह है कि यह समझौता किसी मैराथन की तरह नहीं, बल्कि एक स्प्रिंट की तरह पूरा किया गया. सिर्फ 9 महीने की बातचीत में इसे अंजाम तक पहुंचा दिया गया.

9 महीने की मेहनत लाई रंग

आमतौर पर दो देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) होने में सालों लग जाते हैं, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह समझौता रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है. इसकी नींव मार्च 2025 में पड़ी थी जब पीएम लक्सन भारत दौरे पर आए थे. दोनों देशों के बीच व्यापार की इच्छाशक्ति इतनी मजबूत थी कि महज 9 महीनों के भीतर बातचीत को अंतिम रूप दे दिया गया.

क्या होगा सीधा फायदा?

इस समझौते से दोनों देशों के आम नागरिकों और व्यापारियों को बड़े फायदे होने वाले हैं.

सस्ता होगा सामान: समझौते के तहत न्यूजीलैंड से भारत आने वाली 95% वस्तुओं पर से टैरिफ या तो हटा दिया गया है या काफी कम कर दिया गया है.

व्यापार होगा दोगुना: दोनों देशों का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में आपसी व्यापार को दोगुना करना है.

बड़ा निवेश: न्यूजीलैंड अगले 15 सालों में भारत में करीब 20 बिलियन डॉलर (लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा.

किसानों और युवाओं के लिए मौके: समझौते से दोनों देशों के किसानों, छोटे उद्योगों (MSMEs), स्टार्टअप्स और छात्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे.

निर्यात में उछाल: न्यूजीलैंड का अनुमान है कि भारत को होने वाला उसका निर्यात अगले दो दशकों में 1.1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1.3 बिलियन डॉलर सालाना हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 68 करोड़ लोगों का डेटा लीक! एमपी साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ई-मेल पासवर्ड बदलने के लिए कहा

सिर्फ व्यापार ही नहीं, रिश्तों में भी मजबूती

पीएम मोदी और क्रिस्टोफर लक्सन ने इस दौरान न केवल बिजनेस की बात की, बल्कि रक्षा, खेल, शिक्षा और आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर भी चर्चा की. पीएम लक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यह समझौता कीवी बिजनेस के लिए 1.4 अरब भारतीय ग्राहकों के दरवाजे खोल देगा.

भारत की ‘FTA’ की लिस्ट में एक और उपलब्धि

भारत पिछले कुछ सालों से दुनिया के विकसित देशों के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी तेजी से बढ़ा रहा है. न्यूजीलैंड के साथ हुआ यह समझौता भारत का हालिया सातवां बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है. इससे पहले भारत ओमान, यूके, ईएफटीए (EFTA) देश, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ भी इसी तरह के समझौते कर चुका है.

ज़रूर पढ़ें