संसद में ‘सिर फुटव्वल’, शादी में लगाए ठुमके…कंगना, महुआ और सुप्रिया के साथ आने से सियासत में खलबली! देखें ‘दीवानगी’ वाला डांस
एक साथ डांस करती तीन राजनीतिक पार्टी की नेत्री
Viral Video: कहते हैं कि राजनीति में न तो कोई स्थाई दुश्मन होता है और न ही दोस्त. लेकिन जब बात किसी जश्न की हो, तो संसद के गलियारों की कड़वाहट और टीवी डिबेट्स का तीखापन पल भर में ओझल हो जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला उद्योगपति और बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की बेटी की शादी में, जहां राजनीति के तीन अलग-अलग कोनों से आने वाली दिग्गज महिला सांसदों ने एक साथ डांस फ्लोर पर आग लगा दी.
‘दीवानगी-दीवानगी’ पर थिरकीं दिग्गज सांसद
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut), टीएमसी की फायरब्रांड नेत्री महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और एनसीपी शरद पवार गुट की कद्दावर नेत्री सुप्रिया सुले (Supriya Sule) एक साथ मंच पर नजर आ रही हैं. मौका था संगीत सेरेमनी का और गाना था शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का सुपरहिट ट्रैक ‘दीवानगी दीवानगी’.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नवीन जिंदल बीच में खड़े हैं और उनके दोनों तरफ ये तीनों महिला सांसद ताल से ताल मिलाते हुए पूरे जोश में डांस कर रही हैं. जिस महुआ मोइत्रा और कंगना रनौत को लोग संसद में एक-दूसरे पर हमलावर देखते हैं, उन्हें इस तरह मुस्कुराते हुए साथ डांस करते देख हर कोई हैरान है.
कंगना ने शेयर की रिहर्सल की तस्वीरें
यह परफॉर्मेंस कोई इत्तेफाक नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कड़ी मेहनत और रिहर्सल थी. कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर रिहर्सल की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में वे नवीन जिंदल, महुआ और सुप्रिया के साथ स्टेप्स मैच करती दिख रही थीं. कंगना ने कैप्शन में चुटकी लेते हुए लिखा था, “सह-सांसदों के साथ फिल्मी पल. नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल.”
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है चर्चा?
अक्सर देखा जाता है कि महुआ मोइत्रा और कंगना रनौत जैसे नेता अपनी विचारधारा और बयानों को लेकर आमने-सामने रहते हैं. संसद के सत्रों में सुप्रिया सुले और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक आम बात है. ऐसे में इन नेताओं का निजी जीवन में इतना सहज और दोस्ताना व्यवहार लोगों को यह संदेश दे रहा है कि राजनीति केवल काम का हिस्सा है, इंसानियत और दोस्ती उससे ऊपर है. नेटीजन्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे ‘भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती’ बता रहा है, तो कोई इसे देखकर चौंक गया है.
यह भी पढ़ें: “बिना CM चेहरे के वापसी नहीं, हमारे पास बांटने को…”, सिद्धू की पत्नी ने उड़ा दी कांग्रेस हाईकमान की नींद!