‘घर तोड़ने वालों को जनता ने सही जगह दिखाई,’ ठाकरे ब्रदर्स की BMC चुनाव में हार के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन
कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
Kangana Ranaut BMC Election: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में ठाकरे परिवार की करारी हार हुई है. इस बार तो 25 सालों से बीएमसी पर कब्जा जमाए बैठे ठाकरे परिवार को जनता ने सत्ता से दूर कर दिया है. ठाकरे परिवार का 25 सालों से बीएमसी पर कब्जा रहा है. ठाकरे परिवार की हार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने उनको सही जगह दिखा दी है. मैं बहुत खुश हूं कि ऐसे लोग महाराष्ट्र से बाहर हो गए हैं.
2020 में तोड़ा था कंगना का घर
- बता दें, कंगना रनौत ने जिस मामले को लेकर शिवसेना और ठाकरे परिवार को घेरने का प्रयास किया है. वह साल 2020 का है, जब कंगना रनौत के वेस्ट बांद्रा स्थित बंगले के कुछ हिस्से को बीएमसी ने तोड़ दिया था. कंगना ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था.
- जब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा तो HC ने भी इसे दुर्भावना से प्रेरित बताया. अब ठाकरे परिवार बीएमसी की सत्ता से दूर हो गए हैं, जिसे कंगना अपने न्याय के रूप में देख रही हैं. ठाकरे परिवार की बीएमसी में हार के बाद कंगना ने कहा कि घर तोड़ने वालों को सत्ता से बाहर होना पड़ा.
क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने ठाकरे परिवार का बिना नाम लेते हुए कहा कि महिलाओं से नफरत, भाई-भतीजावाद और धमकाना इनका पेशा बन चुका था. जनता जनार्दन ने महिलाओं से नफरत करने वालों, गुंडों और नेपोटिज्म माफियाओं को सही जगह दिखा दी है. जिन्होंने घर को तोड़ा और महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, वे खुद महाराष्ट्र से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः ’10 करोड़ रुपए पहुंचाओ, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे’, सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी
भाजपा को मिली 89 सीट
बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कंगना रनौत ने पीएम मोदी, सीएम फडणवीस और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. बता दें, महायुति ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. बीएमसी के 227 वार्डों में से महायुति को 118 सीटें मिली हैं. भाजपा को सबसे ज्यादा 89 सीटें अकेले मिली हैं. पूरे महाराष्ट्र के नगर निगम की बात की जाए, तो महायुति ने 29 में से 25 नगर निगमों पर कब्जा जमाया है.