JDU से केसी त्यागी की छुट्टी! पार्टी ने कहा- उनके बयानों से कोई लेना-देना नहीं

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी से किनारा कर लिया है.
KC Tyagi

केसी त्यागी

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी से किनारा कर लिया है. जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उनका (केसी त्यागी का) पार्टी की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है. उनके बयान व्यक्तिगत हैं और पार्टी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. केसी त्यागी कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसको लेकर जेडीयू के नेता नाराज चल रहे थे. अब JDU ने खुद उनसे किनारा कर लिया है.

नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग

शुक्रवार को भी केसी त्यागी ने एक बयान दिया था. जिसमें कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत चौधरी चरण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था. हम इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं. नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से जुड़े सबसे प्रतिभाशाली नेताओं में से एक हैं जो अभी जीवित हैं. वे एनडीए के संस्थापकों में से एक हैं. वे ‘सुशासन बाबू’ हैं. हमने आग्रह किया है कि उन्हें भी जीवित रहते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.” इसके लिए पीएम मोदी को केसी त्यागी ने पत्र भी लिखा था.

ग्लोबल थिंकर हैं नीतीश कुमार: JDU नेता

JDU नेता नीरज कुमार ने केसी त्यागी को लेकर कहा, ”केसी त्यागी क्या बोलते हैं उससे जनता दल का कोई सरोकार नहीं है. नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना विराट है कि त्यागी जी मांग की प्रतीक्षा संयुक्त राष्ट्र संघ के राउंड टेबल पर नहीं किया गया. नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर कहा गया है. नीतीश कुमारा का विराट व्यक्तित्व है. पुरस्कार उनके पीछे दौड़ते हैं. केसी त्यागी ने बयान दिए तो वही जानें.”

ये भी पढ़ेंः वेनेजुएला का तेल भारत को बेचने के लिए तैयार ट्रंप सरकार, अमेरिका ने बताया क्या होगी शर्त!

पहले भी पार्टी लाइन से हटकर कर चुके हैं बयानबाजी

सूत्रों के अनुसार केसी त्यागी की पार्टी से छुट्टी हो चुकी है. हालांकि अभी इसको लेकर जेडीयू आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही उनके खिलाफ कोई औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है. पार्टी से उनके लंबे और पुराने संबंध इसकी वजह बताई जा रही है. केसी त्यागी बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान, नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के अलावा बड़े सरकारी पदों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्ति, समान नागरिक संहिता और इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष पर बयानबाजी कर चुके हैं, जो पार्टी गाइडलाइन से हटकर है. एक बार उनको अपनी बयानबाजी के कारण राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.

ज़रूर पढ़ें