तेज प्रताप के दही- चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव, बोले- बेटे से कोई नाराजगी नहीं, तेजस्वी रहे गायब
तेज प्रताप यादव के दही-चूरा भोज में पहुंचे लालू यादव
Bihar Politics: तेज प्रताप के बुलावे पर पिता लालू यादव आज मकर संक्रांति के अवसर पर आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. तेज प्रताप के आवास पर लालू यादव को देखकर लोग उनके घर वापसी के कयास लगा रहे हैं. इस दौरान लालू यादव ने भी कह दिया कि हम तेज प्रताप से नाराज नहीं है, हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है. परिवार में मतभेद होते रहते हैं लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं होता. अब तेज प्रताप भी परिवार के साथ ही रहेगा. यानी अब कहा जा सकता है कि तेज प्रताप की जल्द ही घर पर वापसी हो सकती है. तेज प्रताप ने पिछले दिनों दिल्ली में बहन के आवास पर पिता लालू यादव से मुलाकात कर चूड़ा-दही खाने का न्यौता दिया था.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के इस दही-चूड़ा भोज में बिहार की कई राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं. जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, साधु यादव, प्रभुनाथ यादव और चेतन आनंद भी शामिल हुए. इस दौरान साधु यादव की मौजूदगी चर्चा में रही, क्योंकि तेज प्रताप यादव और साधु यादव के रिश्ते पहले से ही सही नहीं रहे हैं. लेकिन अब दही-चूड़ा के भोज में एक ही मंच पर नजर आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया.
बेटे पर हमेशा आशीर्वाद: लालू यादव
- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जब तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाल दिया गया तो उनको लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस पर भी लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी थी कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलेगा, वह जहां भी रहेगा, खुश और सफल रहे, यही उनकी कामना है.
ये भी पढ़ेंः रॉकेट बनी चांदी, आज भी 12 हजार रुपए का उछाल, 1 साल में 200% से ज्यादा का रिटर्न, जानें अब कितनी कीमत
मां और भाई रहे अनुपस्थित
- तेज प्रताप के इस आयोजन में भले ही पिता लालू यादव शामिल हुए लेकिन उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी अनुपस्थिति रहीं, जिसको लेकर भी चर्चा रही. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज परंपरा और रिश्तों को निभाने का प्रयास है.