‘पीएम दिलों को हैक करते हैं, EVM नहीं…’, लोकसभा में बोलीं कंगना रनौत, कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

Kangana Ranaut On Gandhi Family: सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये ईवीएम हैक करने की बात करते हैं, भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं.
Kangana Ranaut raises Sonia Gandhi voter card issue in Parliament Winter Session

भाजपा सांसद कंगना रनौत

Sonia Gandhi Voter ID Controversy: संसद में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज 8वां दिन है. संसद में पक्ष-विपक्ष कई मुद्दों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. कंगना ने कहा कि विपक्ष के लोग हर दिन एसआईआर, एसआईआर कर हंगामा कर रहे थे. ये ईवीएम हैक करने की बात करते हैं, भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं.

कंगना रनौत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “ये हर दिन SIR, SIR को लेकर हंगामा कर रहे थे. दिल दहल जाता था इनको देखकर, कल राहुल गांधी जी जब बोल रहे थे, बार-बार वही खादी में धागा है, धागे से कपड़ा है, करते रहे. अंत में वह ले देकर विदेशी महिला की फोटो पर आ गए. जबकि वह खुद कई बार कह चुकी हैं कि कभी भारत नहीं गई हूं. उनकी तस्वीर का प्ले कार्ड में इस्तेमाल किया. उनके पर्सनालिटी राइट्स का भी ध्यान नहीं रखा. इसके लिए मैं संसद की तरफ से माफी मांगती हूं.”

प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं

कंगना ने कहा, “ये ईवीएम हैक करने की बात करते हैं, भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं. कंगना ने राजनारायण बनाम इंदिरा केस का जिक्र करते हुए कहा कि ये धांधलियां इन्होंने की हैं.” इसके साथ ही कंगना ने वन नेशन, वन इलेक्शन की मांग की और बिहार में एसआईआर का बचाव भी किया. कंगना ने कहा कि बिहार में 60 से 65 लाख वोटर्स के नाम काटे गए. कोई एक व्यक्ति तो आगे आकर कहता कि मेरा नाम गलत काटा. लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की.

सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना

इसके अलावा कंगना ने सोनिया गांधी को लेकर भी कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी कहती हैं छोड़ो पुरानी बातें. आपकी माता जी के पास जब नागरिकता नहीं थी, तब भी वह वोट देती आई हैं. आप लोगों ने कभी भी इस देश की कानून-व्यवस्था का, संविधान का सम्मान नहीं किया है. प्रियंका गांधी को यह भी याद रखना चाहिए. चाहे आपका अतीत हो या वर्तमान, आपके चरित्र में कोई ईमानदारी नहीं है.”

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने संसद में कांग्रेस को लपेटा, मनीष तिवारी के ठहाके नहीं रुक रहे थे, जानें पूरा मामला

ईवीएम पर बोलीं कंगना

दरअसल, लोकसभा में 9 दिसंबर को चुनाव सुधार पर चर्चा हुई थी. जिस पर विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से EVM पर गड़बड़ी का मुद्दा उठा. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने कहा कि ईवीएम पर लोगों को संदेह है, ऐसे में उसे दूर करने के लिए आने वाले राज्यों के चुनाव बैलेट पेपर से कराने चाहिए. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान चुनाव आयोग से मिलीभगत का आरोप मोदी सरकार और बीजेपी पर लगाया.

राहुल गांधी को लेकर कहा?

लोकसभा विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर कंगना ने कहा, “मैं उनकी यात्राओं पर नजर नहीं रखती, न ही उनके बारे में कोई खबर पढ़ती हूं. तो मैं उनकी यात्राओं के बारे में क्या कह सकती हूं? लेकिन यह तो सभी को स्पष्ट है कि उनकी पार्टी की सीटें घटकर एकल अंकों में क्यों आ गई हैं. मैं इस तरह के व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि आप जानते हैं कि ऐसे व्यक्ति में कोई सार नहीं है, चरित्र की कोई दृढ़ता नहीं है.”

ज़रूर पढ़ें