‘दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा जो भारत की भूमि पर…’ TMC विधायक के बयान पर बोले बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा

Vijay Sinha Statement News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर पलटवार किया है.
Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha reacts to TMC MLA Babur remark political controversy

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (फाइल फोटो)

Vijay Kumar Sinha Reaction Babur Remark: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा जो भारत की भूमि पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना ले. यह बात डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार देर रात बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए जाने के बाद कही है.

डिप्टी सीएम ने यह बयान पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. जब उनसे सवाल किया गया कि 6 दिसंबर को बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जा रही है. इस पर क्या कहना चाहते है? इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा जो भारत की भूमि पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना ले. मां भारती के बच्चे जाग गए हैं और अब कोई भी बाबर समर्थक भारत में बाबरी मस्जिद नहीं बनाएगा. भगवान राम का मंदिर, मां जानकी का मंदिर भारत में बनेगा.”

बाबरी मस्जिद बनाने का किया था ऐलान

दरअसल, पश्चिम बंगाल से टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद बनाएंगे. जिसके बाद से देश की राजनीति काफी गरमा गई. देशभर के कई नेताओं ने इस बयान की निंदा की. कुछ नेताओं ने तो चेतावनी भी दे डाली. विधायक पर भाजपा ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

मंगलवार को लगाए थे भड़काऊ पोस्टर्स

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार की देर रात बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर भी लग गए, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने भी विधायक को चेतावनी दी. पोस्टर्स में लिखा, 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा. आयोजनकर्ता में विधायक विधायक कबीर का नाम लिखा. इतना ही नहीं 3 साल में इसे पूरा करने की भी बात कही. जिसपर आज बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है.

ज़रूर पढ़ें