क्या महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा ने बदला अपना लुक? Video की सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप!
वायरल गर्ल मोनालिसा
Monalisa Viral Video: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा, अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. उनकी मासूमियत और सादगी ने सभी का दिल छुआ और वो रातों-रात इंटरनेट पर एक स्टार बन गईं. अब मोनालिसा के कदम फिल्म इंडस्ट्री की ओर भी बढ़ चुके हैं. उन्हें फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम करने का मौका मिला है. फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं, जिन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्में बनाई हैं. मोनालिसा की यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाने वाली है.
पैपराजी के सामने पोज देती नजर आईं मोनालिसा
मोनालिसा के फिल्मी करियर की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो फिर से वायरल हो गए हैं. इनमें से एक वीडियो को खासतौर पर बहुत शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक युवती ब्लैक ड्रेस पहने पैपराजी के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है. वीडियो को देखकर कुछ लोग इसे मोनालिसा का नया लुक मान रहे हैं, जबकि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसे लेकर अटकलबाज़ी कर रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर प्रकाश चौधरी ने शेयर किया, और लिखा, “महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का नया लुक, इसलिए कहते हैं कि फर्श से अर्श तक आते समय नहीं लगता, बस मेहनत करो और आगे बढ़ो, महादेव का आशीर्वाद हमेशा साथ रहे.” इसके बाद कुछ और ट्विटर हैंडल्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा कि जैसे ही मोनालिसा को पहचान और शोहरत मिली, उनका लुक ही बदल गया.
लेकिन जब इस वायरल वीडियो की जांच शुरू की गई, तो तस्वीर कुछ और ही निकली. वीडियो के बारे में पता चला कि यह एक डीप फेक वीडियो है! यानी, यह वीडियो असल में किसी और बॉलीवुड एक्ट्रेस का था, जिसे एआई तकनीक की मदद से मोनालिसा का चेहरा लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज से काशी ही क्यों जाते हैं अखाड़े और साधु-संत? जानिए इस धार्मिक यात्रा का रहस्य!
डीप फेक का सच
जब इस वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि यह वीडियो AI के जरिए एडिट किया गया था. इस वीडियो में जो लड़की पोज़ देती हुई नजर आ रही है, वह असल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी हैं. उनका असली वीडियो बॉलीवुड के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. फिर, एआई की मदद से उस वीडियो में मोनालिसा का चेहरा जोड़ दिया गया. जब इसे डी कॉपी डॉट एआई (AI डिटेक्टर टूल) की मदद से चेक किया गया, तो यह 92.36% डीप फेक पाया गया. यानी यह वीडियो असल में मोनालिसा का नहीं था.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. कुछ लोगों ने इसे मोनालिसा का नया लुक बताकर शेयर किया, तो कुछ ने इसे उनके फैशन और ग्लैमरस बदलाव के रूप में पेश किया. एक और एक्स हैंडल ने यह दावा किया कि “गरीबी में एक औरत की इज्जत बची रहती है, लेकिन जब अमीरी आती है तो कपड़े गायब हो जाते हैं.”
क्या हमें इस तरह के वीडियो पर विश्वास करना चाहिए?
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों के साथ सतर्क रहना कितना ज़रूरी है. जब तक किसी वीडियो या तस्वीर की पूरी जांच न की जाए, तब तक उसे सच मानना सही नहीं है. डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल अब इतना विकसित हो चुका है कि इसे पहचान पाना मुश्किल हो गया है. ब अगली बार जब आपको कोई वायरल वीडियो मिले, तो उसे थोड़ा सोच-समझकर ही शेयर करें!