PM Modi की मां को गाली देने वाला कौन? पुलिस के हत्थे चढ़ा पंचर वाला रिजवी उर्फ राजा
राहुल-तेजस्वी के सामने मंच से पीएम मोदी को गाली देने वाला गिरफ्तार
Who Is Rizvi Raja: बिहार में वोटरों को लुभाने के लिए अक्सर यात्राएं निकलती रहती हैं, लेकिन इस बार एक यात्रा ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) के दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘वोट चोर’ के नारों के साथ पीएम पर हमला
बात दरभंगा से शुरू हुई. बिहार के कई जिलों से होते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ दरभंगा पहुंची. स्वागत मंच पर राहुल-तेजस्वी मौजूद थे. भीड़ में से एक शख्स ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए और पीएम मोदी की स्वर्गीय मां के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफ़ी की मांग की.
गिरफ्तार हुआ पंचर वाला रिजवी
बीजेपी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई. वीडियो फुटेज और साइबर जांच के आधार पर सिमरी पुलिस ने आरोपी की पहचान की. उसका नाम रिजवी उर्फ राजा है, जो भपुरा का रहने वाला है और पेठिया चौक पर पंचर की दुकान चलाता है. पुलिस के मुताबिक, रिजवी किसी भी पार्टी का पदाधिकारी नहीं है, बल्कि स्थानीय नेताओं का समर्थक है. सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की पहचान जारी है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के अपमान पर पटना में घमासान! कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में ‘लठ युद्ध’, एक दूसरे पर बरसाए डंडे
सियासत हुई गर्म
इस विवाद के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. भाजपा ने इसे ‘लालू-राबड़ी राज’ की अराजकता बताते हुए विपक्ष पर हमला बोला है. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी ने इसे भाजपा की साज़िश बताया है. कांग्रेस ने साफ़ किया है कि रिजवी उनका कार्यकर्ता नहीं है, जबकि आरजेडी ने कहा कि भाजपा जानबूझकर इस मुद्दे को उठा रही है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद सियासी माहौल को और भी गरमा रहा है.
हालांकि, इसी के विरोध में आज पटना में गुस्साए BJP कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस के दफ्तर पर धावा बोल दिया. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर डंडे बरसाए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू में किए, लेकिन तब तक कई कार्यकर्ता घायल हो चुके थे.