अब से टैक्स भरना हो जाएगा और भी आसान! जानिए नए Income Tax Bill 2025 की 10 बड़ी बातें
Income Tax Bill 2025: आज का दिन है खास, क्योंकि भारत के टैक्स सिस्टम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है! नया इनकम टैक्स बिल 2025 आज संसद में पेश होने वाला है, और यह 1961 के पुराने एक्ट की जगह लेगा. इस बिल के साथ कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो आम आदमी के लिए टैक्स भरना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सहज बना देंगे. तो आइए जानते हैं इस बिल की 10 अहम बातें जो आपके लिए जरूरी हो सकती हैं:
बिल हुआ छोटा और आसान
पुराना बिल 880 पन्नों का था, जो लोगों के लिए समझना मुश्किल था. अब नया बिल सिर्फ 622 पन्नों का है और इसे ज्यादा आसान शब्दों में लिखा गया है, ताकि लोग इसे आसानी से समझ सकें.
‘Tax Year’ का नया तरीका
अब तक हम असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर को लेकर कंफ्यूज रहते थे. नया बिल Tax Year का इस्तेमाल करेगा, यानी हर साल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक एक टैक्स वर्ष माना जाएगा. इससे आपको टैक्स भरने में कोई कंफ्यूजन नहीं होगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी
अगर आप सैलरीड हैं, तो पुराने सिस्टम के तहत आपको 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है. यह आपके टैक्स को कम करने में मदद करेगा.
नए टैक्स स्लैब्स
अगर आपकी सालाना आय 12.75 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके बाद 5% से लेकर 20% तक टैक्स लगेगा, जो आपकी आय के हिसाब से तय होगा. इसका मतलब, जिनकी आय कम है, उन पर कम टैक्स लगेगा.
CBDT को मिलेगा और अधिकार
अब CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) को अपनी योजनाओं को जल्दी लागू करने का अधिकार मिलेगा. पहले इसके लिए संसद से मंजूरी लेनी होती थी, जिससे समय बर्बाद होता था. अब सीबीडीटी को स्वतंत्रता होगी, जिससे काम तेज होगा.
यह भी पढ़ें: “केजरीवाल गैंग ने विधानसभा में किया था हिंसा का नंगा नाच…”, 8 साल बाद Kapil Mishra ने क्यों खोली पुरानी किताब?
कैपिटल गेन पर कोई बदलाव नहीं
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स वही रहेगा, यानी 20% टैक्स लगेगा. लॉन्ग टर्म गेन पर 12.5% टैक्स लगेगा. इस हिस्से में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
पेंशन, एनपीएस और इंश्योरेंस पर छूट
आपको पेंशन, NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) और इंश्योरेंस पर टैक्स छूट मिलती रहेगी. इसके अलावा, अगर आप रिटायरमेंट फंड, पीएफ या ग्रेच्युटी में निवेश करते हैं, तो उस पर भी टैक्स छूट मिलेगी.
टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई
नया बिल टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा. अगर आप जानबूझकर टैक्स नहीं भरेंगे, तो आपको भारी जुर्माना या पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा. टैक्स छिपाने वाले का अकाउंट सीज भी किया जा सकता है.
ई-केवाईसी और डिजिटल पेमेंट
अब टैक्स पेमेंट को और पारदर्शी बनाने के लिए ई-केवाईसी और ऑनलाइन टैक्स भुगतान को अनिवार्य किया जाएगा. इससे टैक्स की प्रक्रिया ज्यादा स्पष्ट और सुरक्षित होगी.
कृषि आय पर टैक्स छूट
नए बिल के तहत कृषि आय को टैक्स से छूट दी जाएगी, यानी खेती से होने वाली आमदनी पर टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा, धार्मिक ट्रस्टों और दान पर भी टैक्स छूट मिलेगी. तो, इस नए टैक्स बिल 2025 के जरिए भारत का टैक्स सिस्टम और भी सरल, पारदर्शी, और आधुनिक बन जाएगा. यह आम लोगों के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि इससे न केवल टैक्स भरने में आसानी होगी, बल्कि सरकार की ओर से अधिक छूट और राहत भी मिल रही है.