राजनीति से लेकर निजी जिंदगी तक… पॉडकास्ट में क्या-क्या कह गए अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन को लेकर भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को धीरे-धीरे यह समझ में आएगा कि समाजवादी पार्टी की रणनीति ही बीजेपी को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है."
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Podcast: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में राजनीति, पार्टी की स्थिति और अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस बातचीत में उन्होंने न सिर्फ अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को साझा किया, बल्कि भारतीय राजनीति के कई अहम पहलुओं पर भी विचार व्यक्त किए. उनके विचारों ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई, बल्कि उनके निजी जीवन के कुछ अनजाने पहलुओं को भी उजागर किया.

क्या था अखिलेश का असली नाम?

अखिलेश यादव का असली नाम ‘टीपू’ था, लेकिन कैसे उन्होंने अपना नाम बदलकर अखिलेश रखा, इसके बारे में उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. अखिलेश ने बताया, “बचपन में जब मैं स्कूल गया, तो प्रिंसिपल ने मुझसे पूछा, ‘तुम्हारा नाम क्या है?’ मैंने घर का नाम बताया, और फिर मेरे चाचा और प्रिंसिपल ने मुझे चार नामों में से एक चुनने को कहा. मैंने अखिलेश नाम को चुना.”

शादी का दिलचस्प किस्सा

अखिलेश यादव ने अपनी शादी के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने डिंपल यादव से शादी की बात की, तो मुलायम सिंह यादव को यह शादी स्वीकार करने में कुछ वक्त लगा था. उन्होंने कहा, “मुलायम जी नाराज हो गए थे, लेकिन फिर अमर सिंह ने उन्हें समझाया और वे मान गए. इसके बाद उन्होंने हमारी शादी को स्वीकार किया.” अखिलेश ने यह भी साफ किया कि उनकी शादी के मामले में लालू यादव के परिवार का कोई असर नहीं था. मुलायम सिंह ने इस शादी से पहले अपने साथियों से इंटरकास्ट मैरिज पर राय ली, क्योंकि, डिंपल पहाड़ी थी और फिर सबकी सलाह पर उन्होंने इस शादी को मंजूरी दी.

2017 में हार का कारण क्या था?

जब अखिलेश यादव से 2017 विधानसभा चुनाव में उनकी हार के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े ही संयमित अंदाज में इसका जवाब दिया. अखिलेश ने कहा, “शायद जनता को उस समय हाईवे ज्यादा पसंद नहीं आया. हालांकि, मेरा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ था. मैं लगातार जनता को समझा रहा था, लेकिन बीजेपी ने जनता को भड़काने का काम किया और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया.”

यह भी पढ़ें: “बीजेपी का मुख्यमंत्री मुझे मंजूर है…”, CM कुर्सी के लिए रेस के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

कांग्रेस से गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन को लेकर भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को धीरे-धीरे यह समझ में आएगा कि समाजवादी पार्टी की रणनीति ही बीजेपी को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है.” उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी सहयोगी दल एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करेंगे.

अखिलेश की राजनीति

अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों को लेकर भी अपनी रणनीति का खुलासा किया. उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी की योजना पूरी तरह से तैयार है और वे अपने गठबंधन के साथ बीजेपी के खिलाफ मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. साथ ही, उनका मानना है कि जनता समय के साथ सही निर्णय लेगी और उन्हें अगले चुनावों में पूरा समर्थन मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें