“बिना हिंसा चुनाव कराओ, जमानत जब्त हो जाएगी”, बंगाल में ममता ‘दीदी’ पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "दीदी, आपने बंगाल की महान भूमि को भ्रष्टाचार, घुसपैठ और हिंसा का गढ़ बना दिया. बंगाल के गौरवशाली इतिहास को आपने तार-तार कर दिया."
CG News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah On Mamata Banerjee: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की धरती पर हुंकार भरी. कोलकाता में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. शाह का कहना था कि ममता दीदी ने बंगाल को घुसपैठ, भ्रष्टाचार और अराजकता का अड्डा बना दिया है. लेकिन अब समय बदल रहा है और 2026 में बीजेपी बंगाल में अपनी सरकार बनाकर इन सबको ठीक कर देगी.

ममता पर शाह का तीखा वार

अमित शाह ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “दीदी, आपने बंगाल की महान भूमि को भ्रष्टाचार, घुसपैठ और हिंसा का गढ़ बना दिया. बंगाल के गौरवशाली इतिहास को आपने तार-तार कर दिया.” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, और कईयों को मौत के घाट उतारा गया. शाह ने कहा, “2026 में बीजेपी की सरकार बनेगी, और हर दोषी को सजा दिलवाकर रहेंगे, चाहे वो जमीन के नीचे ही क्यों न छिपे हों. “

अमित शाह ने आगे कहा, “ममता दीदी जानबूझकर सीमा पर घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं, ताकि उनका वोट बैंक मजबूत रहे. लेकिन अब बस. केवल कमल का फूल ही इस घुसपैठ को रोक सकता है.”

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत पर फिर गिराया ‘टैरिफ बम’, स्टील-एल्यूमीनियम निर्यातकों की बढ़ी मुश्किलें, क्या है पूरा माजरा?

‘बिना हिंसा कराओ चुनाव, जमानत जब्त हो जाएगी!’

अमित शाह ने ममता बनर्जी को खुली चुनौती देते हुए कहा, “दीदी, हिम्मत है तो बिना हिंसा के चुनाव कराकर दिखाओ, आपकी जमानत जब्त हो जाएगी. ” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति हिंसा, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार पर टिकी है.

पहलगाम हमले पर भी घेरा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए शाह ने ममता को फिर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. लेकिन ममता दीदी को इससे तकलीफ हुई. अगर वह बंगाल के लोगों के दर्द के लिए इतनी ही चिंता दिखातीं, तो शायद बंगाल की तस्वीर कुछ और होती.”

ज़रूर पढ़ें