“भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना शरद पवार, ठाकरे तो…”, पुणे में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 2014 और 2019 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
Amit Shah

पुणे में सभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah On Sharad Pawar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरगना बता दिया है. पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनावों में हार के बावजूद अहंकार दिखाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख बताया.

विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन महायुति

अमित शाह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 2014 और 2019 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी. पुणे में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा,”शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया. राहुल गांधी का अहंकार महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद चूर-चूर हो जाएगा.”

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर हमला करते हुए शाह ने कहा, “उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था.” उन्होंने कहा कि औरंगजेब फैन क्लब कौन है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो पीएफआई का समर्थन करते हैं. उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए.

शाह बोले- सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाए कार्यकर्ता

भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से परेशान नहीं होना चाहिए. (जहां पार्टी की सीटें 2019 में 23 से घटकर 2024 में नौ हो गई हैं), उन्होंने कहा कि वे सरकार के अच्छे कामों और कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर राज्य चुनावों में खुद को पुनर्जीवित कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता ने पार्टी की जीत में अपना योगदान दिया है. भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन 2019 और 2014 की तुलना में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगा. हम कड़ी मेहनत करेंगे और अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे. महाराष्ट्र में भगवा फिर से उभरना चाहिए.” उन्होंने पुणे की प्रशंसा बाल गंगाधर तिलक के शहर के रूप में की और कहा कि यह वह भूमि है जिसने देश को “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” का नारा दिया.

यह भी पढ़ें: “25 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव…”, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Jitan Ram Manjhi ने बढ़ा दी JDU-BJP की टेंशन

देश कर रहा UCC का इंतजार- अमित शाह

बीजेपी के अधिवेशन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता बाहर निकलें. इस बार भी महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत की सरकार बीजेपी के नेतृत्व में बनेगी. उत्तराखंड में यूसीसी लाया गया है. देश अब यूसीसी का इंतजार कर रहा है.

मोदी सरकार कई योजनाएं लाई है. देवेंद्र फाडणवीस की सरकार ने भी लाड़ली बहन और लाड़ला भाई योजना लाई है. कांग्रेस अब भ्रम फैला रही इतने साल सरकार थी तब क्यों गरीब आदिवासियों का भला नहीं किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि समाज के हर तबके को न्याय देने का काम बीजेपी ने किया है. विपक्ष झूठ फैला रहा है. दूध का पाउडर इंपोर्ट करने का विपक्ष ने झुठ फैलाया है.

 

ज़रूर पढ़ें