ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया ‘मृत्यु कुंभ’ तो भड़के अनिल विज, ‘दीदी’ के समर्थन में आए अखिलेश

मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई.
anil vij

ममता बनर्जी और अनिल विज

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर देश में सियासत गरमाई हुई है. भाजपा ने ममता बनर्जी के बयान की तीखी आलोचना की है. वहीं हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ममता के बयान को सनातन पर प्रहार बताया है. अनिल विज ने कहा, “हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करता है. सनातन के लिए इस समय लोगों में उत्साह है। 55 करोड़ लोग अब तक वहां स्नान कर चुके हैं.”

अनिल विज ने कहा कि इस बार 31 दिसंबर को पहली बार मैंने देखा कि कितनी बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन करने गए, वैष्णो देवी गए, अब सनातन पूरे जोश में आ रहा है, इससे विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है.

दरअसल, मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई. ममता बनर्जी ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल चुका है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में वीआईपी लोगों के लिए तो ऐश्वर्यपूर्ण इंतजाम किए गए हैं, लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं.

ये भी पढ़ें: “महाकुंभ नहीं, मृत्यु कुंभ…”, ममता बनर्जी के बयान पर बवाल, सुवेंदु अधिकारी बोले- ये हिन्दुस्तान का अपमान

वहीं ममता के बयान पर विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आप सच्चे हिन्दू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें.

ममता के समर्थन में आए अखिलेश

जबकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया है. अखिलेश ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कहा वो ठीक ही कहा है. उनके लोगों की भी जान गई है. बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. FIR भी दर्ज़ नहीं हो रही. इतने लोगों की जान गई है कि सरकार बता नहीं पा रही. अभी तक सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में गुम हुए, सबसे ज्यादा लोगों की जान इसी कुंभ में गई है, सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में बीमार हुए. इसका भाजपा के पास जवाब क्या है?”

ज़रूर पढ़ें