“महाकुंभ नहीं, मृत्यु कुंभ…”, ममता बनर्जी के बयान पर बवाल, सुवेंदु अधिकारी बोले- ये हिन्दुस्तान का अपमान
ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी
Mamata Banerjee On Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. ममता बनर्जी ने विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल चुका है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में वीआईपी लोगों के लिए तो ऐश्वर्यपूर्ण इंतजाम किए गए हैं, लेकिन आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं.
महाकुंभ का सम्मान मैं करती हूं- ममता बनर्जी
सीएम ममता ने तंज कसते हुए कहा, “महाकुंभ का सम्मान मैं करती हूं, पवित्र गंगा का भी, लेकिन यहां कोई ठोस योजना नजर नहीं आ रही. कुछ वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप्स हैं, जबकि गरीबों के लिए कोई ध्यान नहीं. कुंभ के मेले में भगदड़ एक आम दृश्य है, लेकिन क्या जिम्मेदार लोग इसकी व्यवस्था करने का कोई उपाय कर रहे हैं?”
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि वहां पूरी तरह से भीड़ नियंत्रण के इंतजाम नहीं हैं, जिससे लोगों की जान जाने का खतरा बढ़ गया है.
राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी धर्म का इस्तेमाल सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा लगाए गए बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से जुड़ी आरोपों को लेकर भी भाजपा पर पलटवार किया. ममता ने कहा, “अगर बीजेपी ये आरोप साबित कर देती है, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.”
राजनीतिक माहौल में इस बयान ने पूरी तरह से बहस का मुद्दा बना दिया है और यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या महाकुंभ के आयोजन में इतने बड़े स्तर पर गड़बड़ी हो सकती है.
हालांकि, ममता के बयान पर सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “आप सच्चे हिन्दू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता बनर्जी के इन अपशब्दों का जोरदार विरोध करें. ममता बनर्जी ने जो महाकुंभ का अपमान किया है, उसे हिन्दुस्तान नहीं सहेगा.