भोजपुर के तनिष्क शोरूम में फिल्मी स्टाइल में लूट, हथियारबंद अपराधियों ने उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

शोरूम में काम करने वाली सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधियों ने अंदर प्रवेश किया, उन्हें शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने चुपके से डायल 112 पर कॉल किया, और पुलिस को सूचित किया. हालांकि, पहली बार कॉल रिसीव होने के बाद बताया गया कि पुलिस की गाड़ी आ रही है, लेकिन 30 मिनट तक कोई पुलिस मदद के लिए नहीं पहुंची.
Bihar News

लूट की सीसीटीवी फूटेज

Bihar News: सोचिए, आप शोरूम में बैठे हों और अचानक हथियारबंद अपराधियों की टोली अंदर घुसकर सबको बंधक बना लें! ऐसा ही कुछ सोमवार को आरा शहर के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम (Tanishq Showroom Robbery) में हुआ. अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 30 मिनट तक शोरूम पर कब्जा जमाया, जबकि पुलिस महज 600 मीटर दूर बैठी रही! फिल्मी स्टाइल में हुई इस लूट ने न सिर्फ आरा के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोली, बल्कि पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है.अब सवाल उठ रहा है इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई कहां थी?

सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है. चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी शोरूम के भीतर घुसे. जैसे ही सभी अपराधी एकत्र हुए, उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क पहन लिए और हथियारों के दम पर शोरूम के स्टाफ को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उन्होंने एक-एक स्टॉल से कीमती ज्वेलरी को बड़े बैगों में भरना शुरू कर दिया.

पुलिस को कॉल करते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली

घटना के समय शोरूम में काम करने वाली सेल्स गर्ल सिमरन ने मीडिया को बताया कि जैसे ही अपराधियों ने अंदर प्रवेश किया, उन्हें शक हो गया कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने चुपके से डायल 112 पर कॉल किया, और पुलिस को सूचित किया. हालांकि, पहली बार कॉल रिसीव होने के बाद बताया गया कि पुलिस की गाड़ी आ रही है, लेकिन 30 मिनट तक कोई पुलिस मदद के लिए नहीं पहुंची. सिमरन ने कहा कि उसने लगभग 25 से 30 बार पुलिस को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस दौरान अपराधी आराम से लूटपाट करते रहे और शोरूम से भाग गए.

यह भी पढ़ें: नीतीश के ’15 करोड़’ वाले दांव को BJP ने ’36’ तक पहुंचाया…अंदर की बात से परेशान हो गए होंगे तेजस्वी! दिन-ब-दिन बदल रही है बिहार की राजनीति

घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल

शोरूम के स्टोर मैनेजर ने मीडिया को बताया कि अपराधियों ने शोरूम के सभी स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल फोन छीन लिए. इसके बाद एक-एक कर सभी स्टॉल से ज्वेलरी लूटी और फरार हो गए.

भोजपुर एसपी राज ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि यह एक बड़ी सुरक्षा चूक थी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की संभावना

कुछ पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ बबुरा इलाके में हुई, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना ने शहरवासियों में पुलिस के प्रति नाराजगी को जन्म दिया है. लोगों का सवाल है कि अगर थाना 600 मीटर दूर स्थित लूट को नहीं रोक सका, तो आम नागरिकों की सुरक्षा किस तरह से सुनिश्चित की जा सकती है?

ज़रूर पढ़ें