बिहार कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय! BJP के ये 7 नेता बन सकते हैं मंत्री

Bihar Politics: बिहार से यह खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा. बुधवार, 26 फरवरी को बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से आज शाम का समय भी मांग लिया गया है. उम्मीद है की आज ही कैबिनेट विस्तार कर लिया जाएगा. विस्तार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार में पिछले 2 दिनों से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. सोमवार को PM मोदी के भागलपुर दौरे से पहले ही उनके आने को लेकर विपक्ष का बयान बाजी शुरू हो गई थी. जब PM मोदी भागलपुर पहुंचे तो उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का बिगूल फूंकते हुए लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद अगले ही दिन जेपी नड्डा पटना पहुंचे. इसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गया. अब बिहार से यह खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा. बुधवार, 26 फरवरी को बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से आज शाम का समय भी मांग लिया गया है. उम्मीद है की आज ही कैबिनेट विस्तार कर लिया जाएगा. विस्तार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस विस्तार में BJP और JDU के हिस्से में कितने मंत्री शपथ लेंगे. वहीं दोनों ही पार्टियों के बीच किस फार्मूला के तहत ये विस्तार किया जाएगा?

क्या हो सकता है विस्तार का फार्मूला?

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कई सवाल चल रहे हैं. इसमें कुछ सवाल सबसे ज्यादा और सबसे अहम माने जा रहे हैं. इन सब में सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है वह ये है कि आखिर बीजेपी पर जेडीयू से किसे मंत्री मंडल में शामिल किया जा सकता है. बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से 6 माह पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर बिहार में NDA की सरकार मिशन बिहार को साधना चाहेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस विस्तार में 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें भाजपा कोटे से मंत्री शपथ लेंगे. वहीं JDU कोटे से किसी के भी नाम की चर्चा अभी तक नहीं है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि CM नीतीश कुमार ने उन्हें लिस्ट लेकर भेजा था.

कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये नाम

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना राज्यभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में कौन कौन से नेता आज शपथ लेंगे इसपर सबसे ज्यादा हलचल है. भजपा के खास सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में मंत्री रहे जीवेश मिश्रा, संजय सारावगी, मुकेश सहनी की पार्टी VIP छोड़ बीजेपी आए राजू सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और इंजीनियर सुनील के नाम की चर्चा सबसे तेज है.

फिलहाल, नीतीश की मौजूदा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हैं. 6 मंत्रियों की जगह पहले से खाली थी. अब दिलीप जायसवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कुल खाली जगहों की संख्या 7 हो गई है. अभी तमाम ऐसे मंत्री हैं जिनके पास एक से ज्यादा विभाग हैं. वैसे मंत्रियों के पास से विभाग लेकर नए मंत्रियों को दिया जाएगा.

किस समीकरण को साधने में NDA

बिहार में जब से NDA की सरकार बनी है तब से यह पहली बार है जब मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. बिहार चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार प्रदेश में जातिगत समीकरण को साधना चाहती है. यानी इसका मतलब साफ है कि कैबिनेट में जो भी नए मंत्री शपथ लेंगे उन्हें भी जातिगत समीकरण के हिसाब से ही मंत्री बयाना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर 10 हजार नागा साधुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, प्रयागराज से लेकर

किस जाती से आतें हैं BJP के ये 7 नेता

  • भाजपा के तरफ से जिन मंत्रियों के नाम की चर्चा है उसमें कृष्ण कुमार (मंटू), कुर्मी समाज से आते हैं और वह अमनौत से विधायक हैं.
  • बीजेपी नेता और पूर्व मने मंत्री रहे जीवेश मिश्रा, भूमिहार समाज से आते हैं. यह जाले से विधायक हैं.
  • बीजेपी नेता संजय सरावगी, वैश्य समाज का नेतृत्व करते हैं, यह दरभंगा से विधायक हैं.
  • मोतीलाल प्रसाद, भाजपा के नेता है जो तेली समाज से आते हैं. यह रीगा से विधायक हैं.
  • राजू सिंह VIP पार्टी से भजपा में शामिल हुए हैं. यह राजपूत समाज के बड़े चेहरे हैं. ये साहेबगंज से विधायक हैं.
  • विजय कुमार मंडल भी भजपा नेता है. यह अररिया से विधायक हैं. वहीं ये केवट समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • कुशवाहा समाज से आने वाले इंजीनियर सुनील कुमार नालंदा के बिहारशरीफ से विधायक हैं.

ज़रूर पढ़ें