AAP सरकार में घाटे में गई DTC, बस की संख्या भी हुई कम…CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा!
घाटे में चल रही है डीटीसी!
CAG Report: दिल्ली में राजनीति का माहौल एक बार फिर से उबाल पर है. सोमवार को रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने दिल्ली विधानसभा में एक और अहम रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट के जरिए रेखा सरकार ने आम आदमी पार्टी के शासनकाल को घेरने की कोशिश की है. दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर CAG की रिपोर्ट में कई खुलासे किए गए हैं. इससे पहले रेखा सरकार ने ‘शराब घोटाले’ और ‘मोहल्ला क्लीनिक’ के मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट पेश की थी.
DTC पर CAG की रिपोर्ट में क्या है खास?
CAG की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021-22 में 660.37 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ रोजाना औसतन 15.62 लाख यात्रियों को ले जाने के बावजूद डीटीसी को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है. 2015-2016 से 2021-22 तक सात साल के ऑडिट में पाया गया कि डीटीसी के पास कोई बिजनेस प्लान या परफॉर्मेंस बेंचमार्क नहीं था, और विभाग को मुनाफा में लाने के लिए भी कोई स्टडी नहीं की गई थी.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सरकार के साथ कोई समझौता ज्ञापन (MoU) नहीं हुआ, जिससे वित्तीय और परिचालन लक्ष्यों को तय किया जा सके. वहीं अन्य राज्य परिवहन निगमों (STUs) के साथ प्रदर्शन की तुलना भी नहीं की गई. 2015-16 में निगम के पास 4,344 बसें थीं, जो 2022-23 तक घटकर 3,937 रह गईं. जबकि सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध थी, फिर भी निगम केवल 300 इलेक्ट्रिक बसें ही खरीद सका.
BJP के लिए शस्त्र बन चुकी है CAG रिपोर्ट!
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई यह रिपोर्ट बीजेपी के लिए एक नया शस्त्र बन चुकी है, जिसका पार्टी के नेता ‘आप’ पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करेंगे. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी को पूरी तरह से नाकाम बना दिया है, और इस रिपोर्ट के जरिये वे ‘आप’ को घेरने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रहस्यमयी पेंटिंग और ‘तंत्र साधना’ का कनेक्शन…क्या सौरभ की दी गई थी बलि? ज्योतिषी का चौंकाने वाला दावा
AAP का पलटवार
विपक्षी दल ‘आप’ ने दिल्ली की महिलाओं को लेकर बीजेपी पर पलटवार शुरू कर दिया है. बीजेपी के महिला समृद्धि योजना के वादे को लेकर आरोप है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन इस योजना का अभी तक कोई ठोस क्रियान्वयन नहीं हुआ है. इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया गया था, लेकिन अभी तक इसका कोई फायदा लोगों तक नहीं पहुंचा है.
आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन अब वह इस योजना को लागू करने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. आतिशी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने महिलाओं से किए गए अपने वादों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया.
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र
इस हंगामेदार राजनीतिक माहौल में दिल्ली विधानसभा का 5 दिवसीय बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. इस सत्र में राजनीति के अलावा वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 25 मार्च को अपने पहले बजट को पेश करेंगी, जिसमें दिल्ली सरकार के विकास एजेंडे और वित्तीय प्राथमिकताओं की रूपरेखा रखी जाएगी. इस बजट में प्रमुख रूप से दिल्ली की आर्थिक स्थिति और अगले वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी.
27 मार्च को इस बजट पर चर्चा होगी और इसे विधानसभा में पारित किया जाएगा. इस बीच बीजेपी के विधायक अब DTC पर CAG की रिपोर्ट को लेकर ‘आप’ से जवाब मांगने की तैयारी कर चुके हैं.