Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, मारे गए 12 माओवादी
Gadchiroli Encounter: छत्तीसगढ़ सीमा के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस और कमांडो के साथ मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि दोपहर में वंडोली गांव में C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. यह मुठभेड़ छह घंटे तक चली.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 12 माओवादियों के शव बरामद किए. इसके अलावा, 3 एके-47, 2 इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर समेत सात ऑटोमोटिव हथियार भी बरामद किए गए. गढ़चिरौली एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 12 माओवादियों के शव बरामद किए.
STORY | 12 Naxals killed in encounter with police on Maharashtra-Chhattisgarh border
READ: https://t.co/46GDI03gdj
VIDEO: pic.twitter.com/yGWfGLSqy8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2024
गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया 51 लाख रुपये इनाम की घोषणा
टीपागड़ दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम आज मारे गए 12 नक्सलियों में से एक थे.नीलोत्पल ने पीटीआई को बताया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सी60 कमांडो टीमों और गढ़चिरौली पुलिस के लिए 51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
मुठभेड़ में सी60 के एक सब-इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए. हालांकि, वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें मौके से निकालकर नागपुर ले जाया गया है. सुरक्षा बल फिलहाल मारे गए माओवादियों की पहचान कर रहे हैं. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट नौकरियों में लोकल को आरक्षण नहीं! बढ़ते विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने लिया यू-टर्न
झारखंड में भी माओवादियों से मुठभेड़
दूसरी ओर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा कर्मियों और वांछित माओवादी मिसिर बेसरा के दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ छोटानागरा थाना क्षेत्र के दलाईगाड़ा गांव के पास एक जंगल में हुई. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 14 जुलाई को मनोहरपुर और छोटानागरा पुलिस थानों के अंतर्गत वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने मिसिर बेसरा सहित माओवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान में पुलिस ने एक एसएलआर, एक .303 राइफल, तीन मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 34 डेटोनेटर, एसएलआर के 174 कारतूस और एक लैपटॉप सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.