नागपुर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
नागपुर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
Nagpur Fire: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है. उमरेड MIDC इलाके में स्थित एक एल्युमीनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे जोरदार विस्फोट हुआ. इस धमाके के बाद फैक्ट्री में इतनी तेज आग लग गई कि आसपास का माहौल डरावना हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई, कई लोग घायल हुए, और कुछ देर तक तीन लोग लापता रहे, जिनकी बाद में मौत की पुष्टि हुई.
क्या हुआ था?
शुक्रवार शाम को उमरेड MIDC में मौजूद इस फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ. यह विस्फोट फैक्ट्री के उस हिस्से में हुआ, जहां पॉलिश ट्यूबिंग का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद एल्युमीनियम पाउडर ने आग को और भड़का दिया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. आग की लपटें और धुंआ इतना घना था कि यह एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था.
उस समय फैक्ट्री में कुल 87 लोग काम कर रहे थे. धमाके और आग की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू हुआ. घायलों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में 6 लोगों के घायल होने की खबर थी, लेकिन इनमें से 2 लोगों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
लापता लोगों का क्या हुआ?
हादसे के बाद तीन लोग लापता बताए गए थे. बचाव दल और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन बाद में उनकी मौत की पुष्टि हो गई. इस तरह, इस हादसे में कुल 5 लोगों की जान गई. विस्फोट और आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग इतनी तेज थी कि इसे बुझाने में कई घंटे लग गए. दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत की और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक फैक्ट्री को काफी नुकसान हो चुका था, और कई जिंदगियां खत्म हो चुकी थीं.
यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
क्या बोले अधिकारी?
नागपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्ष पोद्दार ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह विस्फोट फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुआ था. एल्युमीनियम पाउडर ने आग को और खतरनाक बना दिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह धमाका क्यों और कैसे हुआ.