केंद्र सरकार पर CM आतिशी का निशाना, बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री आवास से फिर निकाला

CM Atishi: आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.
CM Atishi

CM Atishi: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसल कर दिया है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारा घर छीना जा रहा है. चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ. ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया है.

सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज दिल्ली में चुनाव की घोषणा हुई है. दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार है. उसने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया गया.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया है. कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जरिए पार्टी अपने कामों को बता रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.

सोमवार, 6 जनवरी को असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया. जिसमें तकरीबन 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि यह घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है. करीब 100 फीट तक पानी भर गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है. SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर मौजूद है.

मंगलवार, 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जाएगा. आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा. चुनाव आयोग इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें