Lok Sabha Election: ‘मैंने बनाया इंडिया गठबंधन, नाम भी दिया’, ममता बनर्जी का बड़ा दावा, बोलीं- समझौते पर चुनाव बाद लूंगी फैसला
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘INDI’ गठबंधन की ओर से 31 मार्च को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली 28 दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस रैली में शामिल नहीं हुई. हांलाकि उनकी ओर से TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन मेगा रैली में शामिल हुए.
‘INDI’ गठबंधन की मेगा रैली बनाई दूरी
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ‘INDI’ गठबंधन की मेगा रैली से दूरी बना ली. सीएम ममता बनर्जी आज नदिया जिले के कृष्णानगर में महुआ मोइत्रा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने ही विपक्षी दलों के इस ‘INDIA’ ब्लॉक को बनाया है. उन्होंने ही इसे नाम भी दिया है. वह इस समझौते पर लोकसभा चुनाव के बाद फैसला लेंगी.
CPM-कांग्रेस-BJP हमारे खिलाफ- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने अखिल भारतीय स्तर पर INDIA गठबंधन बनाया. नाम भी मेरा ही दिया हुआ है. मैं वोट के बाद देखूंगी.’ इस दौरान उन्होंने BJP को तो घेरा ही लेकिन साथ ही साथ उन्होंने ‘INDI’ गठबंधन में शामिल दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में CPM-कांग्रेस-BJP हमारे खिलाफ लड़ रही है. CPM को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना. इस दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनकी पार्टी बंगाल में अपवित्र गठबंधन से लड़ रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों से विश्वासघात के स्थान पर सत्य को चुनने का आग्रह किया.
सीएम ममता ने कहा यहां कोई गठबंधन नहीं
ममता बनर्जी ने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में वह अकेले चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि CPM और कांग्रेस ‘INDI’ गठबंधन के लिए लड़ रही है. यहां कोई गठबंधन नहीं है. यहां बहुत गड़बड़ है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि तृणमूल बंगाल में अकेले लड़ेगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए ममता ने कहा, ‘ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया गया है. क्या वह अपना काम रोक पाया है?’