1 February को अपना 49वां स्थापना दिवस मनाएगा भारतीय तटरक्षक बल, समुद्री सरहदों की निगरानी में निभाई है अहम भूमिका

1977 में केवल सात सरफेस प्लेटफार्मों के साथ अपनी शुरुआत से आईसीजी एक दुर्जेय बल के तौर पर विकसित हुआ है, जिसमें अब 151 जहाज और 76 विमान शामिल हैं
ICG

भारतीय तटरक्षक बल का 49वां स्थापना दिवस

ICG: 1 फरवरी 2024 को देश भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का 49वां स्थापना दिवस मना रहा है. यह बल देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा, तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा और समुद्री आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.

1977 में केवल सात सरफेस प्लेटफार्मों के साथ अपनी शुरुआत से आईसीजी एक दुर्जेय बल के तौर पर विकसित हुआ है, जिसमें अब 151 जहाज और 76 विमान शामिल हैं. 2030 तक आईसीजी 200 सरफेस प्लेटफार्मों और 100 विमानों तक अपनी क्षमता का विस्तार करने के लिए तैयार है, जो दुनिया की प्रमुख तटरक्षक सेवाओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा.

”वयं रक्षामः” के अपने मोटो के साथ आईसीजी ने लगातार भारत के समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. अपनी स्थापना के बाद से भारतीय तटरक्षक बल ने 11,730 से अधिक लोगों की जान बचाई है, जिसमें अकेले पिछले वर्ष की 169 लोगों की जान बचाना शामिल रहा है. यह हर दूसरे दिन एक जीवन बचाने की असाधारण उपलब्धि है.

आईसीजी भारत के विशाल समुद्री क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा के लिए प्रतिदिन 55 से 60 सरफेस प्लेटफॉर्म और 10 से 12 विमानों को तैनात करते हुए चौबीसों घंटे सतर्कता बनाए रखता है. यह निरंतर मौजूदगी समुद्री परिवहन के लिए सुरक्षित समुद्री मार्ग सुनिश्चित करती है और भारत की ब्लू इकॉनमी में सतत प्रगति में लगातार सहयोग करती है.

तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन के अलावा, तटरक्षक बल ने समुद्र में अवैध गतिविधियों को रोकने और उनका मुकाबला करने में बड़ी भूमिका निभाई है. आईसीजी ने 52,560.96 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित पदार्थों को जब्त किया है. इसमें अंडमान सागर में एक ही बार में 6,016 किलोग्राम नशीले पदार्थों की रिकॉर्ड जब्ती भी शामिल है. भारत के समुद्री सशस्त्र बल के 49वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक स्थापना दिवस मनाया जाता है.

ज़रूर पढ़ें