सिंधिया को ‘लेडी किलर’ कहकर कल्याण बनर्जी ने मचाया हंगामा, BJP सांसदों ने की सस्पेंड करने की मांग

यह विवाद और बढ़ा जब कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी. हालांकि, सिंधिया ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया. सिंधिया ने कहा, "आपने देश की महिलाओं का अपमान किया है. हम यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने आए हैं, न कि व्यक्तिगत टिप्पणियां करने."
Kalyan Banerjee On Jyotiraditya Sindhia

कल्याण बनर्जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया

Kalyan Banerjee On Jyotiraditya Sindhia: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 11 दिसंबर, 2024 को बड़ा हंगामा हुआ. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. यह घटना लोकसभा में हुई. इस विवाद ने संसद की कार्यवाही को बुरी तरह प्रभावित किया और कई सांसदों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

बदल गया संसद का माहौल

कल्याण बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ कहा, “आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं.” इसके बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘लेडी किलर’ भी कह दिया. यह बयान सुनते ही सदन में हलचल मच गई और इसने संसद के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया.

सिंधिया ने तुरंत इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह एक व्यक्तिगत हमला है. उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार के बारे में ऐसी अपमानजनक बातें कही जाएं, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. यदि कोई मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेगा, तो मैं इसे कभी नहीं सहन करूंगा.”

कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी

यह विवाद और बढ़ा जब कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी. हालांकि, सिंधिया ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया. सिंधिया ने कहा, “आपने देश की महिलाओं का अपमान किया है. हम यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने आए हैं, न कि व्यक्तिगत टिप्पणियां करने.” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणियां किसी भी सांसद के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकतीं, खासकर जब बात महिलाओं की इज्जत की हो.

यह भी पढ़ें: थिएटर में चल रही थी Pushpa 2, वहीं पर शख्स की हो गई मौत, फिर भी नहीं रुकी मूवी, जमकर हुआ हंगामा

कल्याण बनर्जी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो: महिला सांसद

बता दें कि बीजेपी की महिला सांसदों ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप था कि कल्याण बनर्जी ने न केवल सिंधिया के खिलाफ, बल्कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ भी अपमानजनक बयान दिया है. बीजेपी महिला सांसदों ने यह भी कहा कि कल्याण बनर्जी को संसद के शेष सत्र के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.

इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से इस मुद्दे पर शिकायत करने का निर्णय लिया. बीजेपी ने मांग की कि कल्याण बनर्जी को निलंबित किया जाए, ताकि इस प्रकार के विवादित बयान देने वाले सांसदों को सख्त संदेश मिले.

इस विवाद के बाद संसद में माहौल गरमा गया और हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब यह देखना होगा कि संसद इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. क्या कल्याण बनर्जी के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, या यह विवाद किसी समाधान तक पहुंच पाता है?

ज़रूर पढ़ें