रात में उड़ी अफवाह और भीड़ ने किया पथराव…सुबह नासिक दरगाह पर निगम का बुलडोजर एक्शन
नासिक में दरगाह को लेकर बवाल
Nashik Dargah: महाराष्ट्र के नासिक में एक दरगाह को लेकर मंगलवार की रात हंगामा मच गया. काटे गली इलाके में फैली अफवाह ने ऐसा बवाल कराया कि सड़कों पर पत्थर बरसने लगे. बताया जाता है कि लोग ये समझ बैठे कि 350 साल पुरानी पीर बाबा की दरगाह को तोड़ा जा रहा है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 31 पुलिसकर्मी घायल हो गए. रात के अंधेरे और बिजली कटौती का फायदा उठाकर 400 से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए. लेकिन सुबह होते ही नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर दरगाह के अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
पथराव को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज किया. हालात बिगड़ते देख रात में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. पुलिस ने 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया और 57 मोटरसाइकिलें जब्त कीं. दो सहायक पुलिस आयुक्त भी घायल हुए. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए गए और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया.
क्यों भड़का विवाद?
दरअसल, नगर निगम ने कोर्ट के आदेश पर 1 अप्रैल को दरगाह को नोटिस भेजा था, जिसमें अवैध निर्माण हटाने को कहा गया था. दरगाह कमेटी का दावा है कि यह ऐतिहासिक स्थल है, जबकि सकल हिंदू समाज इसे हटाकर वहां हनुमान मंदिर बनाने की मांग कर रहा है. अफवाह फैली कि दरगाह को पूरी तरह तोड़ा जा रहा है, जिसने आग में घी का काम किया.
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: कौन हैं शंकरन नायर जिनका किरदार निभा रहे अक्षय कुमार? जानिये पीएम मोदी ने उनका जिक्र क्यों किया
बुलडोजर एक्शन के बाद तनाव
सुबह होते ही नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई चल रही है. इलाके में तनाव है, लेकिन पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. यह विवाद नासिक में पहले भी गरमाया था, जब फरवरी में दरगाह का गेट और एक दीवार तोड़ी गई थी. पुलिस और प्रशासन अब हालात पर नजर रखे हुए हैं, ताकि शहर में अमन-चैन बना रहे.