Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी का निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में चल रहा था इलाज
Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे, 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हुआ. उन्हें 21 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा था. इस दौरान एक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी. हालांकि उनकी स्थिति भर्ती होने के बाद से ही स्थिर बनी हुई थी.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के निधन पर वरिष्ठ नेता शरद पवार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘शिवसेना के वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मनोहर जोशी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह राजनीतिक गलियारों में अपनी स्पष्टवादिता और साहसिक कार्यशैली के लिए जाने जाते थे. मनोहर जोशी को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के बेहद भरोसेमंद सहयोगी के तौर पर जाना जाता था.’
डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम मनोहर जोशी के निधन के साथ ही मराठी लोगों के न्यायोचित अधिकारों के लिए लड़ने वाले संस्कारी नेता का भी निधन हो गया है. उनके निधन से महाराष्ट्र के राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है. मैं जोशी सर को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’
उनसे मेरा व्यक्तिगत रिश्ता- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनसे मेरा व्यक्तिगत रिश्ता था.’ पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र पर बहुत गर्व है, अंतिम सांस तक शिवसैनिक के रूप में रहे मनोहर जोशी जी को नमस्कार.’
ये भी पढ़ें: ED Raid: PDS घोटाले में बड़ा एक्शन, पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी, फरार हैं TMC नेता शेख शाहजहां
पूर्व सीएम मनोहर जोशी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर दो बजे किया जाएगा. बता दें कि मनोहर जोशी का सियासी सफर करीब 5 दशक तक चला. उनका राजनीतिक सफर मुंबई नगर निगम से शुरू हुआ था. वह महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद तक बने. इसके बाद केंद्रीय मंत्री और एनडीए सरकार में लोकसभा अध्यक्ष भी रहे.