पहली नौकरी, डबल खुशी…अब कंपनी के साथ-साथ सरकार भी खाते में डालेगी पैसे!
मोदी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाना
Youth Employment Scheme: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में युवाओं के भविष्य और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं. अब सरकार पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के खातों में सीधे पैसे डालेगी, जिससे उनका उत्साह बढ़ेगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा.
पहली नौकरी, पहला इनाम!
क्या आपने कभी सोचा था कि सरकार आपकी पहली नौकरी लगने पर आपको इनाम देगी? जी हां, अब यह सच होने जा रहा है. केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐसी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है जिसका फायदा दो चरणों में मिलेगा. पहला चरण, अगर आपकी यह पहली नौकरी है और आपकी सैलरी 15,000 रुपये तक है, तो आपको 15,000 रुपये तक की राशि दो किस्तों में मिलेगी. पहली किस्त नौकरी लगने के छठे महीने में और दूसरी 12वें महीने में आपके खाते में सीधे आएगी. है न कमाल की बात.
इसके बाद, आपको अगले दो सालों तक हर महीने 3,000 रुपये मिलेंगे. यह योजना खासकर विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. सरकार ने इस योजना के लिए कुल 1.07 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसका लक्ष्य अगले दो सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा नई नौकरियां पैदा करना है.
इस योजना से न केवल युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि कंपनियों को भी नए कर्मचारियों को रखने का प्रोत्साहन मिलेगा. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार उन कंपनियों को भी प्रोत्साहन देगी जो 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले कर्मचारियों को नौकरी देंगी. विनिर्माण क्षेत्र में तो यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे साल भी जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें: रेल सफर से लेकर ATM से पैसे निकालने तक…1 जुलाई से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
खेलो इंडिया का नया अवतार
सिर्फ नौकरी ही नहीं, सरकार ने खेलों को भी नई उड़ान देने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र ‘खेलो भारत नीति 2025’ को मंजूरी दी है. यह नीति 1984 और 2001 की पुरानी खेल नीतियों की जगह लेगी. इस नई नीति से युवाओं को खेलों के लिए और भी ज्यादा प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल के मैदान में भी देश का नाम रोशन करें.
रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगी रफ्तार
युवाओं के सपनों को पंख लगाने और देश में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ी योजना को मंजूरी मिली है, अनुसंधान, विकास और नवाचार योजना. इस योजना पर सरकार 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसका मकसद युवाओं को शोध और नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करना है. कल्पना कीजिए, अब हमारे युवा नए-नए आइडियाज पर काम कर सकेंगे और देश को तरक्की की नई राहों पर ले जाएंगे.