Nagpur Violence: फहीम खान के भाषण के बाद नागपुर में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने बताया दंगे का ‘मास्टरमाइंड’

फहीम सहीम खान
Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बाद नागपुर में हिंसा भड़क उठी थी. सोमवार की रात दो गुटों में तनाव बढ़ने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान उपद्रवियों ने दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. अब इस हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि फहीम सहीम खान नाम का शख्स इस दंगे का मास्टरमाइंड है और उसने उकसाकर भीड़ जुटाई थी.
नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि फहीम सहीम खान के भाषण के बाद ही हिंसा भड़की थी. उस पर समुदाय को भड़काने का आरोप है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का शहर अध्यक्ष है. फहीम सहीम खान ने 2024 में नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में फहीम सहीम खान का नाम भी है.
ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: हिंसा में घायल DCP ने बताई आपबीती, बोले- अचानक 100 लोगों की भीड़ आई, कुल्हाड़ी से किया हमला
कई पुलिसकर्मी घायल
सोमवार की रात हिंसा भड़कने के बाद उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों तक पर पथराव किया और कुल्हाड़ी से हमला किया. इस हिंसा में तीन डीसीपी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस हिंसा के बाद इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था. पुलिस ने हिंसा के बाद 5 एफआईआर दर्ज किए हैं और 60 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. पुलिस तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिलीज होने के बाद से ही महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है और महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज होने लगी है. इस बीच सपा नेता अबू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो इस पर बयानबाजी तेज हो गई. इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा को घेरा था.
दूसरी तरफ, सीएम देवेंद्र फडणवीस औरंगजेब की कब्र को हटाने की बात कही थी. वहीं विहिप और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए चेतावनी तक दी थी कि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसका हश्र भी बाबरी जैसा होगा. सोमवार को हिंदू संगठनों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया था.