आटा चक्की से करोड़ों का सफर, सोनम रघुवंशी के पिता के पास कहां से आया इतना पैसा? रिश्तेदारों के नाम पर भी हैं कई अकाउंट!
सोनम रघुवंशी के परिवार पर हवाला के आरोप
Raja Raghuvanshi Murder Case: अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी इस वक्त शिलांग पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह परिवार सुर्खियों में है. हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सोनम के परिवार पर हवाला कारोबार का आरोप लगा है. इंदौर के गोविंद नगर में रहने वाले सोनम रघुवंशी के पिता एक साधारण आटा चक्की से शुरुआत करके आज करोड़ों के साम्राज्य के मालिक बन चुके हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कहां से आया इतना पैसा?
साधारण शुरुआत, असाधारण सफ़र
कहानी शुरू होती है उत्तर प्रदेश के देवी सिंह रघुवंशी से, जो सालों पहले इंदौर आए थे. उन्होंने अपनी रोजी-रोटी के लिए एक छोटी-सी आटा चक्की खोली. कौन जानता था कि यह छोटा-सा कदम उन्हें एक दिन करोड़पति बना देगा. आटा चक्की चलाते-चलाते देवी सिंह की पहचान बनी और उन्हें किसी के ज़रिए प्लाईवुड के कारोबार में कदम रखने का मौका मिला.
शुरुआत में संघर्ष था. देवी सिंह को इस नए व्यवसाय में काफ़ी नुकसान हुआ. एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति बेचनी पड़ी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 35 लाख रुपये से उन्होंने फिर से प्लाईवुड का काम शुरू किया और इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया. धीरे-धीरे उनका कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा.
परिवार का साथ और ‘बालाजी प्लाइवुड’ का उदय
देवी सिंह के बेटे गोविंद और बेटी सोनम ने भी उनके काम में हाथ बंटाया. उनकी मेहनत रंग लाई और आज मंगल सिटी में उनका शानदार ‘बालाजी प्लाइवुड’ का शोरूम है. गोविंद ने कारोबार को गुजरात और महाराष्ट्र तक फैलाया, जबकि सोनम ने सामान की डिलीवरी और कर्मचारियों के प्रबंधन की बागडोर संभाली. उनका व्यवसाय इतना बढ़ गया कि हाल ही में उन्होंने इंदौर में 4000 स्क्वायर फीट का एक विशाल गोदाम भी ले लिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी एक साधारण घर में रहने वाला यह परिवार अब गोविंद नगर में एक आलीशान बंगले का मालिक है, जिस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: जिस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, उसकी तस्वीर आई सामने
रिश्तों की उलझन
लगभग तीन साल पहले, राज कुशवाह नामक एक युवक उनकी फैक्ट्री में काम करने आया. काम के दौरान सोनम और राज के बीच नजदीकियां बढ़ीं. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर शुरू हुआ आरोपों का दौर. दावा किया जा रहा है कि सोनम को राज कुशवाहा से प्यार हो गया, लेकिन परिवार ने शादी किसी और से करा दी. फिर सोनम ने खौफनाक कदम उठाया, जिसके बारे में आप विस्तार से जानते हैं.
करोड़ों का टर्नओवर, रिश्तेदारों के खातों का खेल!
परिवार का कारोबार सालाना करोड़ों का टर्नओवर करता है. कंपनी के अपने बैंक खाते हैं, परिवार के सदस्यों के भी हैं. लेकिन यहीं पर कहानी में मोड़ आता है. मेघालय पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि सोनम ने अपने अनपढ़ मौसेरे भाई जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर चार बैंक खाते खुलवा रखे थे, जिनमें लाखों रुपये का लेनदेन होता था. इतना ही नहीं, राज कुशवाह की मां के नाम पर भी खाते खुले थे, जिनका इस्तेमाल सोनम ही करती थी.
हवाला के आरोप
मृतक राजा रघुवंशी के परिवार का आरोप है कि सोनम के परिवार ने हवाला रैकेट के ज़रिए यह अकूत दौलत कमाई है. हालांकि ये सिर्फ आरोप हैं और इनकी जांच जारी है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर सब कुछ पारदर्शी था, तो अनपढ़ रिश्तेदारों के नाम पर खाते क्यों खुलवाए गए? मेघालय की डीजीपी ने साफ कर दिया है कि वे सिर्फ हत्या के एंगल पर जांच नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस मामले से जुड़ी कई और बातों की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है. देवी सिंह रघुवंशी के आटा चक्की से शुरू हुए इस साम्राज्य पर अब सवालों के बादल मंडरा रहे हैं. क्या यह सिर्फ एक सफल व्यावसायिक कहानी है, या फिर इसके पीछे कोई और राज छिपा है?