“ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार होगा राम मंदिर…” रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले अडानी

राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है. इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. इसमें 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं.
गौतम अडानी ( फोटो- सोशल मीडिया)

गौतम अडानी ( फोटो- सोशल मीडिया)

Adani: अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने सोमवार सुबह कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार होगा. गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा, “इस शुभ दिन पर, जैसे ही अयोध्या मंदिर के दरवाजे खुलेंगे, इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनाएं. समुदायों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के शाश्वत धागे से बांधें.”

7 दिनों से रामनगरी में उनुष्ठान जारी

दरअसल, अडानी का यह पोस्ट तब आया है जब पीएम मोदी कुछ ही घंटे बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अयोध्या मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर करीब 12 बजे आयोजित किया जाएगा. पिछले सात दिनों से रामनगरी में यज्ञ और अनुष्ठान जारी है. पीएम मोदी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का मूल मुहूर्त, जानिए आज अयोध्या में कब क्या होगा?

पिछले हफ्ते, प्रसिद्ध मैसूरु मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया था. राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है. इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. इसमें 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं.

मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवियों के जटिल चित्रण प्रदर्शित हैं. भूतल पर मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बचपन के स्वरूप (श्री रामलला की मूर्ति) को रखा गया है.

ज़रूर पढ़ें