चुनाव आते ही एक्टिव मोड में लालू के बड़े लाल Tej Pratap Yadav, आधी रात को हाफ पैंट में पहुंच गए थाने

तेजप्रताप का ये अंदाज नया नहीं है. वो अक्सर रात में पटना की सड़कों पर घूमते दिखते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो व्लॉग बनाते हैं. इस बार थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया और जनता के बीच अपनी छवि को चमकाया.
Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव

बिहार की सियासत में अक्सर अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाले तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया कि लोग हैरान रह गए. शुक्रवार की आधी रात, यानी 4 अप्रैल 2025 को, जब ज्यादातर लोग सोने की तैयारी में थे, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप हाफ पैंट और टीशर्ट पहने पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए. रात करीब 1 बजे थाने में उनकी एंट्री से पुलिसवाले भी चौंक गए. आखिर माजरा क्या था? आइये बताते हैं.

गोलंबर पर रुकी गाड़ी, शुरू हुआ ‘मिशन रेस्क्यू’

दरअसल, तेजप्रताप उस रात कदमकुआं गोलंबर से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर कुछ परेशान लोगों पर पड़ी. गाड़ी रुकवाई, हालचाल पूछा, तो पता चला कि नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के मुखिया पति विंदु यादव लापता हैं. उनकी लोकेशन पास के किसी अपार्टमेंट में ट्रेस हुई थी. तेजप्रताप ने फटाफट परिजनों को साथ लिया और सीधे थाने पहुंच गए. पुलिस को जगाया और कहा कि चलो, ढूंढते हैं.

थाने में तेजप्रताप के समर्थकों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया. संभावित ठिकानों पर छापेमारी हुई, लेकिन अफसोस, विंदु यादव का कोई सुराग नहीं मिला. बता दें कि विंदु पिछले शुक्रवार से गायब हैं और उनकी पत्नी बेबी देवी ने नालंदा के चिकसौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: हर दिन नया ‘शैतान’, नई जगह और वही दर्दनाक कहानी…वाराणसी में 7 दिनों तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप

तेजप्रताप का अंदाज नया नहीं

तेजप्रताप का ये अंदाज नया नहीं है. वो अक्सर रात में पटना की सड़कों पर घूमते दिखते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वो व्लॉग बनाते हैं. इस बार थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया और जनता के बीच अपनी छवि को चमकाया. लोग कह रहे हैं कि काम छोटा हो या बड़ा, तेजप्रताप का स्टाइल है निराला!”

चर्चा में तेजप्रताप

इस घटना से जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वो जनता की मदद के लिए आगे आए, वहीं कुछ सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या ये सिर्फ सुर्खियों का खेल है? जो भी हो, तेजप्रताप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की सियासत में उनके बिना मज़ा अधूरा है.

ज़रूर पढ़ें