यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने ममता बनर्जी पर दिया विवादित बयान, बोले- बंगाल की सीएम ‘ताड़का’, अगले चुनाव में हो जाएगा वध

Uttar Pradesh: यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है. रघुराज सिंह ने विवादास्पद बयान देते हुए ममता बनर्जी को 'तड़का' बताया है.
Raghuraj Singh, UP Minister

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह

Uttar Pradesh: एक तरफ जहां बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इसी बीच आज यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है. रघुराज सिंह ने विवादास्पद बयान देते हुए ममता बनर्जी को ‘तड़का’ बताया है.

‘ताड़का का वध हो जाएगा’- मंत्री रघुराज सिंह

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां ममता बनर्जी पर दंगाईयों को संरक्षण देने का दावा कर रहे हैं, वहीं, यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री को तड़का बताया है. रघुराज सिंह ने कहा- ‘रामायण में जैसे ताड़का का पाठ था, वैसे ही वहां (बंगाल में) पर ममता बनर्जी ‘ताड़का’ का पाठ अदा कर रही हैं. दिल्ली में केजरीवाल रावण के रूप में थे, उसका वध हमने कर दिया है. आने वाले चुनाव में ताड़का का वध हो जाएगा.’

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने आगे कहा- ‘ममता बनर्जी मस्जिद जाएंगी, नमाज पढ़ेंगी, लेकिन मंदिर नहीं जाएंगी. सिर्फ वोट के खातिर. इसलिए ये रामराज्य की स्थापना हो रही है. बीजेपी अजेय रहेगी.’

यह भी पढ़ें: 70 सीटों की होड़, पटना से दिल्ली तक तोड़-जोड़…इस बार ‘छोटे भाई’ की भूमिका के लिए तैयार नहीं कांग्रेस,’लालू के लाल’ की

सीएम योगी ममता पर बोला हमला

बंगाल हिंसा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा- ‘बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं? लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है. पिछले एक हफ्ते से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है. लेकिन सरकार मौन है. ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए…’

ज़रूर पढ़ें