“हम इसे CBI को सौंप देंगे, अगर रविवार तक…”, डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
Kolkata Doctor Murder: पिछले गुरुवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के परिवार से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मामले को जल्द सुलझाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग की जाएगी.
ममता ने कहा, “हम मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि अस्पताल में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है. अगर और भी आरोपी हैं और सभी को रविवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे – भले ही उनकी सफलता दर कम हो.”
फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा- ममता बनर्जी
बनर्जी ने यह भी कहा कि वह अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी. उन्होंने कहा है कि हमने पुलिस को दोषियों की पहचान करने का आदेश दिया है. उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. पुलिस परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहेगी. हमने पहले ही मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सह वाइस प्रिंसिपल को हटा दिया है, प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है और कोलकाता पुलिस के एसीपी जो इस क्षेत्र के लिए जिम्मेदार थे, उन्हें भी हटा दिया गया है.”
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा तेज, प्रदर्शनकारियों ने इस्कॉन मंदिर को फूंका, भगवद गीता को लगाई आग
सीबीआई को पहले भी सौंपे हैं कई केस- ममता बनर्जी
उन्होंने आगे कहा, “इससे पहले, सिंगूर में महिला के साथ बलात्कार, नंदीग्राम में 14 लोगों की हत्या, रिजवानुर रहमान का मामला और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार की चोरी के मामले सीबीआई को सौंपे गए थे. लेकिन, आज तक कोई न्याय नहीं हुआ.”
मुख्यमंत्री के साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल भी थे. बैठक के बाद उन्होंने कहा, “पीओ (अपराध की जगह) के पास मौजूद सभी लोगों और उनसे जुड़े लोगों को बुलाया जा रहा है. हमने पहले ही एक हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है. डॉक्टर गुमनाम रूप से हमें कॉल करके बता सकते हैं.