Ujjain: ‘महाराजवाड़ा THE HERITAGE’ होटल का निर्माण अंतिम पड़ाव पर, एक रात का किराया 1 लाख तक, महाकाल मंदिर का दीदार होगा

Ujjain News: होटल का एरिया करीब 5 हजार स्क्वॉयर फीट है. एक स्टेज होगा, जहां पर मालवा की संस्कृति अनुरूप एक्टिविटी हो सकेगी. पूरे होटल में तीन रेस्टोरेंट होंगे
Ujjain: Construction of 'Maharajwada THE HERITAGE' hotel reaches final stage

उज्जैन: 'महाराजवाड़ा THE HERITAGE' होटल का निर्माण अंतिम पड़ाव में पहुंचा

Ujjain News: प्रदेश में पहली बार मराठा कालीन एक बिल्डिंग को हेरिटेज होटल (Heritage Hotel) में तब्दील किया गया है. ये कोई सामान्य होटल नहीं होगा. भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त इसमें रुककर शिखर दर्शन भी कर सकेंगे. खास बात ये है कि पूरी होटल में दो रूम महाराजा और महारानी पूरी तरह से AI से संचालित होंगे. स्कूल से होटल में तब्दील करने में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने मराठा कालीन कल्चर को ध्यान में रखकर इसको बनाया है. जिसमें करीब 18 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस होटल का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे.

होटल में महल का एक्सपीरियंस

‘महाराजवाड़ा THE HERITAGE’ नाम से होटल बनाया गया है. इसमें 19 कमरे हैं, जिसमे हेंड वर्क नक्काशी, राजस्थान के महंगे पत्थर, मार्बल, महंगे सोफे, झूमर, टीवी फ्रिज सहित आराम की हर चीज मौजूद रहेगी. कमरे में प्रवेश करते ही आपको किसी महल में आने की अनुभूति होगी. होटल में कुल 9 सुइट रूम, 6 डीलक्स रूम, 2 सुपर डीलक्स रूम बनकर तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: दो बदमाशों ने मां की आंख में मिर्ची झोंक बेटे का किया किडनैप, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात, आरोपियों पर 2 लाख का ईनाम

रूफटॉप रेस्टोरेंट होगा

होटल का एरिया करीब 5 हजार स्क्वॉयर फीट है. एक स्टेज होगा, जहां पर मालवा की संस्कृति अनुरूप एक्टिविटी हो सकेगी. पूरे होटल में तीन रेस्टोरेंट होंगे. इसमें से एक रूफटॉप होगा. सेंटर किचन होगा जो कि तीनों रेस्टोरेंट से जुड़ा रहेगा. हर कमरे की सीलिंग पर हेंड वर्क किया गया है.

महाकाल लोक का नजारा देखने को मिलेगा

महाकाल मंदिर परिसर से सटा सिंधियाकाल का महाराजबाड़ा को हेरिटेज होटल में बदलने दो बड़े फायदे होंगे. पहला, होटल से महाकाल लोक और महाकाल मंदिर का पूरा नजारा देख सकेंगे. दूसरा, यहां रुककर सुबह 4 बजे भस्म आरती में आसानी से पहुंचा जा सकेगा. खासतौर पर VVIP के लिए तैयार इस होटल का किराया तय नहीं है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया 30 हजार से एक लाख रुपये तक हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें