मॉर्निंग वॉक या साइकिलिंग वजन घटाने के लिए क्या है बेहतर? जानिए इनके फायदे

Health: वजन घटाने के लिए साइकिलिंग या मॉर्निंग वॉक में क्या बेहतर विक्लप है? जानिए दोनों के फायदे-
walk_or_cycling

वॉकिंग या साइकलिंग

Health: आज के समय में ऑफिस में लंबे समय तक बैठे रहने पर लोगों का वजन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके लिए कई लोग सुबह मॉर्निंग वॉक का सहारा लेते हैं तो कई लोग साइकिलिंग करते हैं. लोगों में हमेशा से ही इस चीज को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि वजन घटाने में साइकिलिंग ज्यादा बेहतर है या फिर मॉर्निंग वॉक. चलिए जानते हैं मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग में से क्या वजन घटाने में आपकी बेहतर तरीके से मदद कर सकता है.

मॉर्निंग वॉक के फायदे

मॉर्निंग वॉक करने से दिल की सेहत अच्छी रहती है और यह स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद भी साबित होता है. मॉर्निंग वॉक कैलोरी बर्न करता है, जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है. सुबह 30 मिनट की सैर से आप तनावमुक्त रहते हैं. साथ ही यह चिंता और डिप्रेशन के लक्षणों से भी आपको बचाता है.

साइकिलिंग के फायदे

सुबह उठकर साइकिलिंग से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है. यह दिल की सेहत के लिए भी अच्छी होती है. साइकिलिंग से आपकी मांशपेशियां मजबूत होती है. साइकिलिंग तनाव और चिंता को कम करता है और आपकी मानसिक स्थिति को बेहतर करता है. साइकिलिंग से कोलेस्ट्राल कंट्रोल में रहता है और ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में भी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या है Blue Zone राज? जहां 100 साल जीना हो जाता है आम

क्या बेहतर है?

मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद है. यदि आप चिंता और तनाव से मुक्त रहना चाहते हैं तो मॉर्निंग वॉक इसके लिए अच्छा उपाय हो सकता है. इसके अलावा अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहें तो साइकिलिंग इसके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. शरीर और सेहत से जुड़े किसी भी टिप्स को पढ़ने के बाद अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

ज़रूर पढ़ें