“राष्ट्र पहले आता है”, दूल्हा-दुल्हन ने विदाई से पहले डाला अपना वोट, देखें वोटर्स की मनमोहक तस्वीरें

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के राणाकोट के प्राथमिक विद्यालय से बेहद मनमोहक तस्वीर सामने आई है. यहां विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला है.
विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने डाले वोट

विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने डाले वोट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान जारी है. 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लंबी कतारों में खड़े वोटर्स के चेहरे पर लोकतंत्र का उत्साह साफ-साफ झलक रहा है. इस बीच उत्तराखंड के पौड़ी जिले के राणाकोट के प्राथमिक विद्यालय से बेहद मनमोहक तस्वीर सामने आई है. यहां विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला है. इसके बाद दुल्हन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र पहले आता है. इसलिए हमने पहले मतदान किया है. ऐसी ही और भी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां मतदाताओं ने पारंपरिक परिधान में मतदान किया है. यहां देखें सुखद तस्वीर:

बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 गढ़बंगाल में मतदान करने आई 71 वर्षीय बिताय बाई.

अम्बा का आर्दश बुथ केंद्र, जिसे गुब्बारों से सजाया गया है.

नागालैंड के पुघोबोटो में वोट डालने के बाद एक दिव्यांग मतदाता…

हमारे छात्र स्वयंसेवक आज हमारे नायक हैं. पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश में 967 मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक छात्र स्वयंसेवक तैनात हैं, जो सेवा के लिए तैयार हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बच्चों वाली महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है.

ज़रूर पढ़ें