Lok Sabha Election: MP में जारी है एन्फोर्समेंट एजेंसियों की छापेमार कार्रवाई, 24 करोड़ की शराब समेत 103 करोड़ की सामग्री जब्त
Bhopal: मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिये 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग लगातार चुनाव की तैयारियों मे जुटा हुआ है. लगातार जगह जगह छापेमारी व जांच के दौरान अवैध सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में बेनामी नकद राशि की भी जब्ती हो रही है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं.
बेनामी नकद राशि के साथ अवैध शराब और ड्रग्स जब्त
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ”16 मार्च से 10 अप्रैल के बीच अब तक 13 करोड़ 77 लाख 63 हजार 629 रुपए नगद राशि समेत 103 करोड़ 33 लाख 19 हजार 639 रूपये के मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं”
ये भी पढ़ें: सीधी में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा, बोले- कांग्रेस ने घोटाले ही घोटाले किए
24 करोड़ मूल्य की 970 लीटर शराब भी पकड़ी गई
इसके साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जब्ती की इस प्रक्रिया में, 24 करोड़ 64 लाख 13 हजार 47 रुपये की 15 लाख 74 हजार 970 लीटर शराब भी शामिल हैं. इसके साथ ही, 19 करोड़ 41 लाख 46 हजार 215 रुपये के 14 हजार 780 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 40 लाख 40 हजार 623 रुपये की 437 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी शामिल हैं.
पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई के बाद, इस मौके पर अब तक 103 करोड़ 33 लाख 19 हजार 639 रुपये की सामग्री जब्त हुई है. इसमें नकद राशि, ड्रग्स, शराब जैसी अवैध सामग्री शामिल है.