MP Covid-19 Case: इंदौर में 12 नए कोरोना केस मिले, 13 रिकवर भी हुए, प्रदेश में 138 कोविड पॉजिटिव मरीज

MP Covid-19 Case: इंदौर में कोरोना के 12 नए केस मिले हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 138 पहुंच गई है. अब तक 4 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है
symbolic Image

सांकेतिक तस्वीर

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पूरे प्रदेश में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित है. बुधवार यानी 18 जून को इंदौर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. भारत सरकार के कोरोना डेशबोर्ड के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 हो चुकी है और 13 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में सबसे कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर में मिल रहे हैं. शहर में 132 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और 75 पॉजिटिव केस हैं. सभी को होम आइसोलेशन पर रहने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं CMHO डॉ. माधव हसानी का कहना है कि अभी तक जितने भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, उनमें से कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है, स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है.

देश में कोविड-19 से 113 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 6,483 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,384 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद गुजरात में 1,105 और कर्नाटका में 653 मामले हैं. कोरोना से 113 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 36 केरल से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: राज कुशवाहा ही निकला संजय वर्मा, सोनम ने 25 दिन में किए थे 100 से ज्यादा कॉल

कोविड JN.1 सब वैरिएंट भी खतरनाक है

JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 का सब स्ट्रेन है. इसे पिरोला भी कहा जाता है. इसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन्स हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है. इसके लक्षण सिर में तेज दर्द, बुखार, आंखों में जलन, सूखी खांसी, स्वाद और गंध ना आना शामिल है.

ज़रूर पढ़ें