MP: 14 साल की लड़की ने खुद के अपहरण की कहानी बनाई, घर वालों से मांगी 15 लाख की फिरौती, मां की डांट से तंग आ गई थी

अपहरण के लेटर में लिखा था, 'तुम लोगों की बच्ची हमारे पास है, अगर सलामती चाहते हो तो तुरंत 15 लाख की व्यवस्था करो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा.'
The 14-year-old girl left her kidnapping letter at home and ran away.

14 साल की बच्ची खुद के अपहरण का लेटर घर पर छोड़कर भाग गई.

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 14 साल की नाबालिग ने अपने ही अपहरण की कहानी बना दी. इसके बाद लड़की ने घरवालों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लड़की ने भागने से पहले घर में फिरौती की मांग का लेटर छोड़ा था. हालांकि घरवालों की शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 घंटे में ही नाबालिग को बरामद कर लिया.

‘तुम्हारी बेटी हमारे पास है, 15 लाख की व्यवस्था करो’

पूरा मामला रांझी थाना क्षेत्र का है. जहां प्रियदर्शनी कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग लड़की रविवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गई. माता-पिता ने आसपास की जगहों पर तलाश किया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. इसके बाद उन्हें घर पर अपहरण का लेटर मिला. इस लेटर में लिखा था, ‘तुम लोगों की बच्ची हमारे पास है, अगर सलामती चाहते हो तो तुरंत 15 लाख की व्यवस्था करो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा.’

वहीं अपहरण का लेटर मिलते ही घर वालों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने अपहरण की हैंड राइटिंग जब बच्ची की कॉपी में लिखे नोट्स से मिलाई तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए CCTV खंगाले. जिसमें बच्ची एक ऑटो वाले के साथ जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद जब पुलिस ने ऑटो वाले से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को सदर इलाके में छोड़ा है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को सदर काली मंदिर के पास बरामद कर लिया. बच्ची गली सदर की गली नंबर 7 में ही टहल रही थी.

मां की डांट-फटकार से तंग आकर घर छोड़ा

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि मां सोशल मीडिया यूज करने के लिए डांटती थी. नाबालिग ने कहा कि मां की डांट से तंग आ गई थी. इसलिए घर में नहीं रहना चाहती थी. इसलिए घर वालों को डराने के मकसद से खुद के अपहरण की ही कहानी रच डाली.

घर से भागने से पहले गुल्लक से पैसे निकाले

नाबालिग को पता था कि घर से बाहर रहने के लिए पैसों की जरूरत होगी. इसलिए भागने से पहले उसने अपनी गुल्लक से पैसे निकाल लिए. बच्ची ने बताया कि वह मां की डांट से गुस्सा थी. इसलिए सबक सिखाना चाहती थी.

ये भी पढ़ें: MP: जमीन हड़पने के लिए साहिबा ने खुशी बनकर प्यार के जाल में फंसाया, झूठी शादी रचाकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी

ज़रूर पढ़ें