MP: राज्य रानी एक्सप्रेस में मिला 2 दिन का नवजात, यात्री ने जनरल कोच के टॉयलेट में देखा; घंटों ट्रेन में यात्रा के बावजूद बची जान

बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बावजूद सागर, खुरई और अन्य स्टेशनों पर RPF और GRP हरकत में नहीं आई. इस दौरान नवजात बिना किसी देखरेख के 80 किमी तक यात्रा करता रहा. इसके बाद 'आवाज' संस्था की महिला सदस्य की मदद से नवजात को बाहर निकाला गया और बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया.
A 2-day-old newborn was found in the toilet of Rajyarani Express.

राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में 2 दिन का नवजात मिला.

इनपुट-परसराम साहू

MP News: दमोह से भोपाल जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में 2 दिन का नवजात टॉयलेट में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि शिशु के मिलने की सूचना के बावजूद लगभग 80 किलोमीटर तक RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) ने मदद नहीं की. ट्रेन में सवार एक सजग यात्री ने जब सागर स्टेशन के पास बच्चे को जनरल कोच के टॉयलेट में देखा, तो उसने 139 हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना दी. ‘आवाज’ संस्था की महिला सदस्य की मदद से नवजात को बाहर निकाला गया और तत्काल बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया. बच्चा अभी पूरी तरह स्वस्थ्य है.

बिना किसी देखरेख के 80 किमी तक यात्रा करता रहा नवजात

बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बावजूद सागर, खुरई और अन्य स्टेशनों पर RPF और GRP हरकत में नहीं आई. इस दौरान नवजात बिना किसी देखरेख के 80 किमी तक यात्रा करता रहा. इसके बाद ‘आवाज’ संस्था की महिला सदस्य की मदद से नवजात को बाहर निकाला गया और बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने नवजात को पूरी तरह स्वस्थ बताया है.

साधारण कपड़े में लिपटा था, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ मिला नवजात

नवजात एक साधारण कपड़े में लिपटा हुआ मिला था, लेकिन डॉक्टरों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। बीना में शिशु रोग विशेषज्ञ और समुचित संसाधन उपलब्ध न होने के कारण बच्चे को सागर अस्पताल रेफर कर दिया गया,

इस पूरी घटना की जहां एक ओर बीना पुलिस की त्वरित कार्य प्रणाली की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर सागर और खुरई जैसी बड़ी स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

बच्चे की मां के बारे में जानकारी जुटाई जा रही

बीना GRP के ASI सुभाष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्चे की पहचान और उसकी मां के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल राहत की बात यही है कि नवजात सुरक्षित है.

ये भी पढे़ं: ‘अमिताभ बच्चन की आवाज से मैं भी परेशान हूं’, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जरूरी कॉल में देर होती है, साइबर फ्रॉड को लेकर जानकारी सुनाई देती है

ज़रूर पढ़ें