MP में 4 सालों में मंत्रियों के बंगलों का खर्च 22 करोड़, कांग्रेस का आरोप-जनता के पैसों से ऐश कर रहे

मध्य प्रदेश में मंत्रियों के रहने वाले सरकारी आवास में सरकार ने जमकर पैसा बहाया है. लाखों में नहीं बल्कि इसका बजट करोड़ों में पहुंच गया है.
The government spent crores of rupees on ministers' bungalows in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बंगलों पर सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए.

MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बंगले का खर्च करोड़ों में पहुंच गया है. पिछले 4 सालों में मंत्रियों के आवास में सरकार ने लाखों नहीं बल्कि 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जितना पैसा मंत्रियों के बंगले पर खर्च किया गया है, इसमें तो कई नए बंगले तक बन सकते हैं. मंत्रियों के बंगलों में सजावट के लिए करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद कांग्रेस ने इसे फिजूल खर्ची और जनता के पैसों से ऐश करने का आरोप लगाया है.

12 से ज्यादा मंत्रियों के आवास में सुख-सुविधा का ध्यान रखा

मध्य प्रदेश में मंत्रियों के रहने वाले सरकारी आवास में सरकार ने जमकर पैसा बहाया है. लाखों में नहीं बल्कि इसका बजट करोड़ों में पहुंच गया है. दर्जन भर से ज्यादा मंत्रियों के आवास में सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान सरकार ने रखा है और यही कारण है कि 4 साल में 22 करोड़ का खर्च किए गए हैं. मंत्रियों ने अपने आवासों में मुलाकात कक्ष, पीए रूम इसके अलावा कई और निर्माण कराए हैं. मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बंगलों पर अतिरिक्त निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पिछले चार सालों में 1387 लाख 84 हजार खर्च कर डाले. इन आवासों की साज-सज्जा पर 379 लाख 92 हजार और विद्युत कार्य के अंतर्गत अतिरिक्त निर्माण पर 127 लाख 20 हजार समेत कुल 22 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च किए हैं.

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दी जानकारी

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यह जानकारी दी है कि यह खर्च अप्रैल 2021 से तीस जून 2025 के बीच की अवधि में शासकीय आवासों में किया गया है. मंत्री ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से नवंबर 2023 के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास बी-6 सिविल लाईन एक पर 19 लाख 44 हजार रुपए खर्च कर अतिरिक्त निर्माण कार्य कराया गया है. मुख्यमंत्री के इस आवास की साज सज्जा पर इसी अवधि में 28 लाख 64 हजार रुपए खर्च किए गए. इसके अलावा मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, उषा ठाकुर, मंत्री विजय शाह, भारत सिंह कुशवाह, राजवर्धन सिंह, भूपेन्द्र सिंह के आवासों पर साज सज्जा में लाखों रुपए खर्च किए गए. इस तरह सभी मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के आवासों में 13 करोड़ 87 लाख 84 हजार से अतिरिक्त निर्माण और 379 लाख 92 हजार रुपए से साज सज्जा के काम कराए गए.

जानिए किसके बंगले में कितने खर्च हुए

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव के बी-17 चौहत्तर बंगला स्थित आवास में 15 लाख 78 हजार से अतिरिक्त निर्माण और 2.94 लाख से साज सज्जा का काम कराया गया. पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के बी-20 चौहत्तर बंगला स्थित आवास पर 6 लाख 87 हजार से अतिरिक्त निर्माण कराया गया और 2.43 लाख से साज सज्जा का काम कराया गया. वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चौहत्तर बंगला स्थित आवास सी-2 में 28 लाख 92 हजार से अतिरिक्त निर्माण कराया गया और 3 लाख 15 हजार रुपये से साज सज्जा का काम कराया गया. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के चौहत्तर बंगला स्थित निवास सी-5 में पचास लाख 56 हजार से अतिरिक्त निर्माण और 5 लाख 51 हजार से साज सज्जा का काम कराया गया.

पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के चौहत्तर बंगला स्थित सी 8 में 21 लाख 1 हजार से अतिरिक्त निर्माण और 14 लाख 85 हजार से साज सज्जा का काम कराया गया. वहीं उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सी – 18 शिवाजी नगर स्थित आवास पर 21 लाख 80 हजार से अतिरिक्त निर्माण का कार्य कराया गया, जबकि एक लाख 85 हजार से साज सज्जा का काम कराया गया. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के आवास बी-1 चौहत्तर बंगला की साज सज्जा पर 10 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए गए.

इन मंत्रियों के बंगले पर भी खर्च हुआ लाखों

इसके अलावा मंत्री ओपीएस भदौरिया के चौहत्तर बंगला स्थित आवास बी-11, पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे के चौहत्तर बंगला स्थित आवास बी-12, पूर्व मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बी-19, पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के बी-25, मीना सिंह के बी-27, विश्वास सारंग के सी-12 और यशोधराराजे सिंधिया के पैतालिस बंगला स्थित ई: 38, राहुल लोधी, रामखेलावन पटेलके बी-2 चार इमली, महेन्द्र सिंहके चार इमली स्थित बी-5 स्थित आवासों की साज सज्जा पर भी लाखों रुपए खर्च किए गएय

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बी 6 चार इमली में अतिरिक्त निर्माण पर 33 लाख 81 हजार, साज सज्जा पर एक लाख 6 हजार रुपए खर्च किए गए. वहीं पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग के बी-8 सिविल लाईन एक स्थित आवास की साज सज्जा पर पौने तीन लाख रुपए खर्च किए गए। मंत्री इंदर सिंह परमार के बी-4 श्यामला हिल्स की साज सज्जा पर दो लाख 55 हजार रुपए खर्च किए गए. इसके अलावा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बी 7 सिविल लाईन दो प्रोफेसर कॉलानी स्थित आवास पर खर्च किए गए हैं.

जरूरत के मुताबिक काम किया गया

एक तरफ मंत्रियों के बंगलों पर हुए खर्च को लेकर कांग्रेस ने फिजूल खर्ची बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि जरूरत के मुताबिक काम किया गया है. जहां जरूरत होती है, सरकार खर्च करती ही है. वैसे तो मध्य प्रदेश में चार लाख करोड़ से अधिक का सरकार पर कर्ज है लेकिन मंत्रियों की सेवा पर कोई रोक-टोक नहीं है और यही कारण है कि जमकर मंत्रियों के आवास को सजाने में सरकार ने पैसे खर्च किए हैं. अब जनता भी पूछ रही है कि आखिर मंत्रियों की सजावट में कितना और पैसा लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indore Ranjeet Lok: महाकाल लोक की तर्ज पर इंदौर में बनेगा रणजीत लोक, 6 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

ज़रूर पढ़ें