Simhastha 2028: शिप्रा किनारे बनेगा 29 किमी लंबा घाट, अधिकारियों को निर्देश- समय पर काम हो पूरा

Simhastha 2028: ACS डॉ. राजौरा ने कहा सभी निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2027 तक पूरे करना है. इस डेडलाइन के अनुसार ही सभी अधिकारी काम की रफ्तार बढ़ाएं
ACS held a meeting regarding the preparations for Simhastha 2028

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर ACS ने की बैठक

Simhastha 2028: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के सिलसिले में मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. रविवार यानी 2 फरवरी को अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा उज्जैन पहुंचे. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. डॉ. राजौरा ने दिसंबर 2027 तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने की डेडलाइन विभागों को दी है. इसके साथ ही शिप्रा नदी के घाटों पर लाइटिंग पर फोकस किया है.

शिप्रा नदी के किनारे 29 किमी तक बनेंगे घाट

प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम पडाव में है. अब प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार यानी 2 फरवरी अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पहले तैयारियों का प्रजेंटेशन देखा. उन्हें बताया गया कि शिप्रा नदी पर 29 किमी लंबे घाट बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक का बेटा चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के शौक के लिए वारदात को देता था अंजाम

दोनों किनारों पर घाट का एक कॉरिडोर त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर से शुरू होगा, जो कालियादेह महल, उन्हेल-नागदा बायपास तक रहेगा. जहां घाट नहीं हैं, उन स्थानों पर घाट बनाए जाएंगे. इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा टेंडर लगा दिया गया है. बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सिंहस्थ के ओएसडी गोपालचंद्र डाड, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर व महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डेडलाइन ध्यान में रखकर काम करें

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने कहा सभी निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2027 तक पूरे करना है. इस डेडलाइन के अनुसार ही सभी अधिकारी काम की रफ्तार बढ़ाएं और जहां परेशानी हो, वहां समन्वय से काम करें.

ज़रूर पढ़ें