Neemuch: पूर्व विधायक का बेटा चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के शौक के लिए वारदात को देता था अंजाम

Neemuch News: पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए घटनास्थल के आसपास के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
Former MLA's son arrested in Ahmedabad on charges of chain snatching

अहमदाबाद में पूर्व विधायक का बेटा चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार

MP News: नीमच (Neemuch) जिले के मनासा विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विजेंद्र सिंह चंद्रावत (Vijendra Singh Chandrawat) के बेटे प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को अहमदाबाद (Ahmedabad) में चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इलाके में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ गए थे. इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने 250 सीसीटीवी कैमरा खंगाले

गुजरात के अहमदाबाद के घाटलोडिया थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई. पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए घटनास्थल के आसपास के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एक सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई. जब पुलिस ने प्रद्युम्न सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा से पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह चंद्रावत का बेटा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

15 हजार की नौकरी करता था

अहमदाबाद के थालतेज इलाके की जय अंबे सोसायटी में प्रद्युम्न किराये के मकान में रहता है. माता-पिता से झगड़ा करके अहमदाबाद चला गया था. 15 हजार रुपये महीने की नौकरी कर रहा था.

गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग करता था

अहमदाबाद में नौकरी करने के दौरान प्रद्युम्न की मुलाकात एक लड़की से हुई. वो उससे प्यार भी करने लगा. गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग करने लगा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने इस बात को कबूल किया.

ज़रूर पढ़ें