Raisen: सड़क हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा; ग्रामीणों ने हाई-वे पर चक्का जाम किया
सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत.
Raisen Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंद दिया. जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई. तीनों दोस्त छींद मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. वहीं तीनों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाइवे 19 पर चक्का जाम कर दिया है. अभी तक टक्कर मारने वाली बोलेरो सवार ड्राइवर का पता ना चलने के कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला दहला नकतरा क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार तीन युवक छींद मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को कुचल दिया. जिसमें श्रवण मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिकेत मीणा और रोहित मीणा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अनिकेत का एक दिन पहले ही जन्मदिन था. इसलिए तीनों दोस्त मंदिर में दर्शन करने गए थे.
ग्रामीणों ने हाई-वे पर लगाया जाम
हादसे के कई घंटों के बाद भी अभी तक टक्कर मारने वाली बोलेरो को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाइवे 19 पर चक्का जाम कर दिया है. देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे में शामिल बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया गया है. हालांकि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Morena: कुत्ते ने 3 साल की मासूम के होंठ चबाए, जबड़े में घसीटता हुआ ले गया; ताई को देखकर बच्ची को छोड़ा