MP News: सागर-कानपुर हाईवे पर 2 बाइक आपस में भिड़ीं, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
सागर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत.
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोमवार शाम 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है.
दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर
पूरा मामला छानबीला थाना क्षेत्र के रुरावन गांव की है. घटना उस समय हुई जब दोनों बाइक की आपस में सीधी भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि मौके पर ही चारों बाइक सवारों की मौत हो गई. तीन मृतकों की पहचान हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.
रफ्तार तेज थी या लाइट ना होने के कारण हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हुआ है. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं रहती है, जिसके कारण हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर सड़क सुरक्षा के इंतजाम होते तो हादसा टल सकता है.
खबर अपडेट की जा रही है…